Breaking News featured राज्य वायरल

अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला: क्रिश्चियन मिशेल ने अब क्या कहा पढ़ें

Agustaland helicopter scam अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला: क्रिश्चियन मिशेल ने अब क्या कहा पढ़ें

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है जिसमें उसने वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल का नाम लिया है। साथ ही चार्जशीट में किसी ‘मिसेज गांधी’ का भी नाम है। चार्जशीट गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत में फाइल की गई। अहमद पटेल ने इस चार्जशीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘ये आधारहीन, हास्यप्रद और चुनावी हथकंडा है। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।’
दूसरी ओर क्रिश्चियन मिशेल ने आरोप लगाया है कि कोर्ट के संज्ञान लेने से पहले और आरोपी को इसकी कॉपी देने से पहले ही चार्जशीट लीक कर दी गई। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी कर पूछा है कि आखिर चार्जशीट मीडिया तक कैसे पहुंच गई। जांच एजेंसी इसपर शनिवार को जवाब दाखिल करेगी।
मामला 3600 करोड़ रुपये के 12 लग्जरी हेलीकॉप्टर की खरीद के कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ा है जिनका इस्तेमाल टॉप के भारतीय नेताओं जैसे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और अन्य वीआईपी लोगों के लिए किया जाना था। इटली की हेलीकॉप्टर निर्माता कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के साथ 2007 में पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह सरकार ने यह डील की थी।

Related posts

दिल्ली के फीनिक्स अस्पताल के बेसमेंट में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियों ने पाया काबू

Rahul

अल्मोड़ा: गांवों में फैल रहा संक्रमण, सरकार ने तैयार किया प्लान

Saurabh

फोर्ब्स एशिया की लिस्ट में अक्षय कुमार का नाम शामिल, दुनियाभर में कमाई के मामले में छठे नबंर पर पहुंचे

Aman Sharma