featured देश

पाकिस्तान, बांग्लादेश में खत्म हो चुका है तीन तलाक तो भारत में क्यों नहीं?

ttttt पाकिस्तान, बांग्लादेश में खत्म हो चुका है तीन तलाक तो भारत में क्यों नहीं?

नई दिल्ली। देश की सर्वोच्च अदालत में तीन तलाके के मुद्दे पर बहस चौथे दिन भी जारी है। सोमवार को हो रही सुनवाई के दौरान अटार्नी जनरल ने कोर्ट में कहा कि भारत के पड़ोसी मुल्क जो पूरी तरह से इस्लामिक है वहां पर तीन तलाक जैसी प्रथा खत्म हो चुकी है तो भारत में क्यों नहीं?

ttttt पाकिस्तान, बांग्लादेश में खत्म हो चुका है तीन तलाक तो भारत में क्यों नहीं?

पाकिस्तान का दिया हवाला

कोर्ट के सामने सरकार का पक्ष रखते हुए कोर्ट ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसे देशों में भी तीन तलाक जैसी प्रथा खत्म हो चुकी है और भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य होने के बावजूद इस मामले पर विचार कर रहा है। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले पर जल्द ही केंद्र सरकार एक कानून बनाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के कई हाईकोर्ट एक साथ ट्रिपल तलाक के खिलाफ आदेश दे चुके हैं।

बहु-विवाह और निकाह हलाला पर होगी सुनवाई

तीन तलाक के मामले पर सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट की संविधान बेंच ने कहा है कि वो बहु-विवाह और निकाह हवाला पर भी सुनवाई करेगा। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वो ट्रिपल तलाक की संवैधानिकता पर ही सुनवाई करेगा। सोमवार को जब अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के रेफरेंस में तीनों मसलों पर सुनवाई करने​का आदेश दिया गया था। इसके बाद, सुप्रीम कोर्ट बहु विवाह और निकाह हलाला पर भी सुनवाई को तैयार हो गया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पहले हम ट्रिपल तलाक पर फैसला करेंगे, उसके बाद दोनों मसलों पर सुनवाई करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ट्रिपल तलाक के फैसले का असर बहु विवाह और निकाह हलाला पर भी हो सकता है।

Related posts

यात्रियों की खुशखबरी, रेलवे ने इन स्‍टेशनों के लिए चलाई स्‍पेशल ट्रेनें, देखिए लिस्‍ट

Shailendra Singh

अब SGPGI विशेषज्ञों के सुपरविजन में होगा ब्‍लैक फंगस के मरीजों का इलाज

Shailendra Singh

सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला पुष्पा की गिरफ्तारी पर रोक लगाई

bharatkhabar