Breaking News featured जम्मू - कश्मीर देश राज्य

श्रीनगर में सीआरपीएफ के जवान से हथियार छीनने की कोशिश नाकाम

सीआरपीएफ

जम्मू: कश्मीर के नौहट्टा क्षेत्र में एक युवक ने हथियार छीनने का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार सीआरपीएफ के एक हेडकांस्टेबल समींदर से स्थानीय युवक सहरीन ने हथियार छीनने का प्रयास किया। युवक ने डाउन टाउन क्षेत्र में सीआरपीएफ की चौकी पर गश्त कर रहे समींदर का हथियार छीन लिया। समींदर ने हथियार छीनने के बाद शोर मचाया। जवानों ने अपनी गनें तान ली और युवक को चेतावनी दी। इसी बीच, सीआरपीएफ के कुछ जवानों ने युवक को घेर लिया और उसे पकड़ लिया। छीना गया हथियार भी बरामद कर लिया गया। सीआरपीएफ ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया।

युवक को गोली मार सकते थे

सीआरपीएफ के प्रवक्ता पंकज कुमार के अनुसार जब वह ड्यूटी पर तैनात थां सीआरपीएफ के अन्य जवानों ने युवक को पकड़ लिया। सीआरपीएफ ने युवक पर गोली चलाने की बजाए उसे पकड़ने का प्रयास किया। उससे पूछताछ जारी है। प्रवक्ता के अनुसार युवक को गोली मार सकते थे। लेकिन जवानों ने सयंम बरतते हुए युवक को पकड़ लिया। युवक से पूछताछ जारी है कि उसने क्यों हथियार छीनने का प्रयास किया।

आतंकी भी लूट चुके हैं कई बार हथियार

आतंकी भी जवानों से कई बार हथियार लूट चुके हैं। शौपियां में मारे गए अल बदर के कमांडर ने भी जवानों से हथियार छीनने की घटना को अंजाम दिया था। दूर दराज क्षेत्रों से हथियार छीनने और पुलिस चौकी पर हमला करने की घटनाएं हो चुकी हैं। युवक के आतंकी संबंध होने से भी इंकार नहीं किया जा रहा है।

Related posts

शुरू हुई केजरीवाल और मिश्रा की ‘ट्वीट वार’

Pradeep sharma

राजस्थान: राज्यपाल को लगा कोरोना टीका, कल CM अशोक गहलोत की बारी

Saurabh

जाने क्या कहा तिहाड़ जेल में बंद निर्भया गैंगरेप कांड के दोषियों को फांसी देने वाले पवन जल्लाद ने

Rani Naqvi