September 26, 2023 12:28 pm
featured यूपी

रायबरेली के कोरोना अस्‍पताल में हुई ऐसी हरकत, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

रायबरेली के कोरोना अस्‍पताल में हुई ऐसी हरकत, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

रायबरेली: उत्‍तर प्रदेश के रायबरेली जिले से एक ऐसा मामला सामने आया जो हैरान करने वाला है। यहां एक कोविड अस्‍पताल में युवती से दुष्‍कर्म की कोशिश की गई।

घटना आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना लालगंज स्थित कोविड L-2 फैसिलिटी सेंटर की है। यहां कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में तैनात युवती से दुष्कर्म की कोशिश की गई। इस मामले को पहले अस्पताल प्रबंधन छिपाने में जुटा रहा, लेकिन जब पीड़िता के परिजनों ने आक्रोश जताया तो पुलिस व तहसील प्रशासन सहित सीएमओ तक अस्पताल पहुंचे। घटना के आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि, अभी रिपोर्ट नहीं दर्ज की जा सकी है।

ये है मामला

जानकारी के अनुसार, L-2 अस्‍पताल में जिला मुख्यालय निवासी युवती आउटसोर्सिंग पर कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में तैनात है। बीती रात वह काम कर रही थी कि उसी समय ऑक्सीजन टेक्नीशियन के रूप में आउटसोर्सिंग पर ही तैनात जेपी पांडेय उसके कमरे में पहुंच गया। वह युवती से उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर करने के बारे में पूछने लगा।

इस पर जब युवती ने अभी अटेंडेंस रजिस्टर पर साइन नहीं किए जाने की बात कही तो आरोपित ने उसे साइन करने के लिए फार्मेसी डिपार्टमेंट के कमरे में बुलाया। फिर युवती को वहां से अपने कमरे से चादर, तकिया लाने के लिए भेज दिया। आरोप है कि जैसे ही युवती उसके कमरे में चादर लेने गई, वह भी पीछे से वहां पहुंच गया और कमरा बंद करके उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। किसी तरह उसके चुंगल से छूटकर बाहर आई युवती ने मौजूद स्टाफ को घटना के बारे में बताया। मामले में रात भर हंगामा हुआ और सुबह युवती के परिजन भी अस्‍पताल पहुंच गए।

पुलिस ने तहरीर मिलने पर कही कार्रवाई की बात

इस पूरे मामले की सूचना मिलने पर एसडीएम विनय मिश्र, सीओ डॉ. अंजनी चतुर्वेदी, कोतवाल अरुण सिंह और सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह अस्पताल पहुंचे। L-2 अस्‍पताल के इंचार्ज प्रभारी डॉ. बीआर यादव ने बताया कि आरोपित घटना के वक्‍त नशे में धुत था। युवती के साथ उसने दुष्कर्म की कोशिश की। आरोपी पुलिस की हिरासत में है, लेकिन अभी शिकायती पत्र नहीं दिया गया है। वहीं, कोतवाल अरुण सिंह ने बताया कि, घटना की जांच की जा रही है। तहरीर मिलते ही रिपार्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

मात्र 3 घंटे में तय होगा वाराणसी से मध्य प्रदेश का सफर, नितिन गडकरी करेंगे 4 राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण

Neetu Rajbhar

इतना मूर्ख नहीं हूं कि राष्ट्रीय पुरस्कार लौटा दूं- प्रकाश राज

Pradeep sharma

कठुआ केस: सुप्रीम कोर्ट ने पठानकोट ट्रांसफर किया केस, सीबीआई जांच की मांग खारिज

lucknow bureua