श्रीनगर। सेना ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर दिया। इस दौरान एक आतंकी मारा गया।
एक सूत्र ने कहा, “सेना के सतर्क जवानों ने कुपवाड़ा जिले के नवगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा से घुसपैठ की कोशिश करने वाले आतंकियों को चुनौती दी। इस दौरान अभियान में एक आतंकी मारा गया। अभियान अभी जारी है, लेकिन आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई है।”