featured Breaking News देश

लैथापोरा में ट्रेनिंग कैंप पर हुआ हमला, सीआरपीएफ के दो जवान शहीद, मुठभेड़ जारी

CRpf लैथापोरा में ट्रेनिंग कैंप पर हुआ हमला, सीआरपीएफ के दो जवान शहीद, मुठभेड़ जारी

श्रीनगर। पाकिस्तान सर्जिकल स्ट्राईक के नाम पर भारत पर आरोप लगाता है। भारत के आगे उसकी हालत पस्त हो जाती है फिर भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता है। एक तरफ जहां पूरा देश नए साल का जश्न मना रहा है तो वहीं जम्मू कश्मीर के लैथापोरा CRPF ट्रेनिंग कैंप पर आतंकी हमला हो गया। इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ अभी भी जारी हैं।

 

CRpf लैथापोरा में ट्रेनिंग कैंप पर हुआ हमला, सीआरपीएफ के दो जवान शहीद, मुठभेड़ जारी

बताया जा रहा है कि आतंकी बिल्डिंग के चौथे माले से ही फायरिंग कर रहें हैं।ये भी जानकारी मिली है कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस कैंप पर फिदायीन हमले की स्पेसिफिक चेतावनी दी थी। जैश ए मोहम्मद संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

एक तरफ जहां 3आतंकी कैंप के अंदर हैं तो वहीं सुरक्षाबल भी आतंकियों को घेरे हुए हैं। कैंप पर हमला आतंकियों ने 2 बजकर 10 मिनट पर किया।कैंप 185 बटालियन का मुख्यालय भी है।हैं. सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी अतिरिक्त सहायता लेकर कैंप पहुंच चुके हैं।इलाके में फोन और इंटरनेट सेवा बंद है।

Related posts

12 साल बाद सावन में रक्षाबंधन के दिन लगेगा चंद्र ग्रहण जाने क्या है खास

piyush shukla

383 जेंटलमैन कैडेट बने सेना में कमीशन अफसर, भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आऊट परेड में भरा अन्तिम पग

piyush shukla

कल से Twitter-Facebook का क्या होगा ? सोशल मीडिया में लिखने से पहले 100 बार सोचना !

pratiyush chaubey