Breaking News featured देश भारत खबर विशेष यूपी

पेशी के दौरान फरार हुआ बदन सिंह बद्दो पुलिस की गिरफ्त से दूर, पकड़ने के लिए हो रही कुख्यात के घरों की कुर्की

53da5a54 1b5f 4ea1 b56a edbd78fc05c2 पेशी के दौरान फरार हुआ बदन सिंह बद्दो पुलिस की गिरफ्त से दूर, पकड़ने के लिए हो रही कुख्यात के घरों की कुर्की

मेरठ। पश्चिम उत्तर प्रदेश बदमाशों का अड्डा बन चुका है। आए दिन पुलिस द्वारा एनकाउंटर किए जाते हैं, लेकिन एक बदमाश खत्म हो जाता है तो दूसरा तुरंत पैदा हो जाता है। प्रदेश के जनपद मेरठ से बदमाशों की खबर सुनने को मिल ही जाती है। ऐसा ही एक नाम मेरठ में पश्चिम यूपी का कुख्यात डाॅन बदन सिंह बद्दो है जो दूर-दूर तक चर्चित है। कुख्यात पुलिस को 28 मार्च 2019 को पेशी के दौरान चकमा देकर फरार हो गया था। जिसके बाद उसकी अब तक कोई खबर नहीं है। जिसके चलते आज पुलिस ने कुख्यात के घर की कुर्की करनी शुरू कर दी है। जिसके चलते भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

कहां से फरार हुआ था कुख्यात बदन सिंह-

बता दें कि गौतमबुद्धनगर अदालत ने बदन सिंह बद्दो को मेरठ जनपद के अधिवक्ता रविंद्र गुर्जर की साल 1996 में हत्या के मामले में 21 साल बाद 26 अक्टूबर 2017 में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। अधिवक्ता रविंद्र के भाई देवेंद्र सिंह ने कुख्यात और उसके भाई किशन सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया था। 28 मार्च 2019 को पेशी के दौरान मेरठ के मुकुट महल होटल से पुलिस की अभिरक्षा से फरार हो गया था। जिसके बाद से आज तक बदन सिंह का कोई पता नहीं चला। यहीं वजह है की पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इस डॉन को बिल से बाहर निकालने के लिए प्रशासन उसकी संपत्ति को कुर्क कर रहा है। जिससे बदन सिंह कोई गलती करें और बाहर निकले, जिससे उसे गिरफ्तार किया जा सके। अधिकारियों का कहना है कि सभी सामान को बाहर निकालने के बाद मकान को सील किया जाएगा। वहीं इसकी और भी कितनी चल और अचल संपत्ति है। उसको भी खंगाला जा रहा है ताकि उसे भी जल्द से जल्द कुर्क किया जाए।

पुलिस द्वारा इन दो घरों की हो रही कुर्की-

पहली प्रॉपर्टी मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित पंजाबी पुरा की कोठी और दूसरी बेनीपुर स्थित मकान को कुर्क किया जा रहा है. दोनों प्रॉपर्टीओं की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। मेरठ के पंजाबी पुरा कोठी में पुलिस कुर्की की कार्रवाई कर रही है, जिसके लिए सभी सामानों को घर से बाहर निकाल कर लोडर में लादा जा रहा है। इसके साथ ही प्रत्येक सामान की लिखा पढ़ी की जा रही है ताकि बदन सिंह बद्दो के मकान में कितना सामान था, उसकी लिस्टिंग हो सके और उसके बाद उसे सील किया जाए। बता दें कि बदन सिंह बद्दो पर 40 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं। उस पर एनएसए, गैंगस्टर एक्ट, हत्या जैसे गंभीर मामले भी दर्ज हैं। मेरठ पुलिस का कहना है कि बदन सिंह बद्दो की गिरफ्तारी का प्रयास लगातार जारी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।

Related posts

पांच दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, वैक्सीन खरीद-उत्पादन पर होगी बात

pratiyush chaubey

नेपाल में ट्रांसजेंडर महिला ने रचाई अपने से 18 साल छोटे युवक से शादी

Breaking News

मीरा कुमार ने भरा नामांकन, राहुल ने कहा- हमें गर्व है

Pradeep sharma