featured देश यूपी

यूपी ATS ने की आतंकी की धरपकड़, कई दस्ताबेज जब्त

ats arrested allegedly, bangladesh terrorist, fake i card

आतंकवाद के खिलाफ इन दिनों यूपी एटीएस की टीम अपना ऑपरेशन चला रही है। ऐसे यूपी में आतंकवाद के खिलाफ एटीएस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। एटीएस टीम ने मुजफ्फरनगर से बांग्लादेशी आतंकी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार यह आतंकी फर्जी दस्तावेज मुहैया कराया करता था। लेकिन इसकी जानकारी एसटीएफ की टीम को मिल गई और कार्रवाई करते हुए एटीएस टीम ने आतंकी को गिरफ्तार किया है।

ats arrested allegedly, bangladesh terrorist, fake i card
ats arrested allegedly bangladesh terrorist

आतंकी का नाम अब्दुल्ला बताया जा रहा है। वह साल 2011 से मुजफ्फरनगर में रह रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल्ला बांग्लादेशी आतंकी संगठन अंसारउल्लाह बांग्ला से जुड़ा हुआ है। एटीएस की टीम लगातार अब्दुल्ला के साथियों को पकड़ने के लिए अपना ऑपरेशन चला रही है। एटीएस की टीम मुजफ्फरनगर, देवबंद और शामली में अब्दुल्ला के साथियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चला रही है। अब्दुल्ला देवबंद में रहकर बांग्लादेशी संदिग्धों के लिए फर्जी दस्तावेज बनाया करता था।

यह आतंकी फर्जी दस्तावेज बनवाकर मुहैया कराता था। एटीएस टीम को आतंकी के पास से फर्जी आईडी कार्ड बनाया गया है। जानकारी यह भी है कि अब्दुल्ला यहां पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। एटीएस को आतंकी के पास से काफी दस्तावेज जब्त हुए हैं। फिलहाल एटीएस की टीम आतंकी से पूछताछ में जुटी हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि पकड़े गए आतंकी से काफी महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं।

Related posts

जान ले ये जरुरी बातें नहीं तो आप भी हो सकती हैं ब्रेस्ट कैंसर की शिकार

mohini kushwaha

ब्राजील के डॉक्टरों ने किया बड़ा कारनामा, पहली बार एक मृत महिला से मिले गर्भाशय से एक बच्चे का जन्म

Rani Naqvi

प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया संकल्प को पूरा करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए

Rani Naqvi