featured यूपी

एटीएस की गिरफ्त में आया जाली नोट का कारोबार करने वाला बदमाश

एटीएस की गिरफ्त में आया जाली नोट का कारोबार करने वाला बदमाश

प्रयागराज: जाली नोटों के मामले में कुख्यात अपराधी और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को एटीएस ने गिरफ्तार कर प्रयागराज पुलिस को सौंप दिया है।

प्रयागराज पुलिस का कहना है कि, आरोपी जाली नोटों के मामले में वर्ष 2019 के कुंभ के बाद से फरार चल रहा था। इसे पकड़ने के लिए इस पर प्रयागराज के दारागंज थाने से 25 हजार का इनाम भी रखा गया था। कोतवाल जेपी शाही ने बताया कि, गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राहुल यादव है, जो बिहार का रहने वाला है।

साथी बप्‍पा हो गया था गिरफ्तार  

एटीएस ने इसे वाराणसी के लंका क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। राहुल यादव वर्ष 2019 कुंभ में प्रयागराज आया था और यहां वो अपने पश्चिम बंगाल में रहने वाले साथी बप्पा के संपर्क में रहकर दोनों ने साथ मिलकर कुंभ में जाली नोट खपाने की योजना बनाए थे। जाली नोटों के खेल की भनक कुंभ में ही एटीएस को लग गई थी, जिसके तहत एटीएस ने बप्पा को जाली नोटों के साथ दारागंज थाना क्षेत्र के अलोपीबाग चौराहे से गिरफ्तार कर लिया था।

बप्पा के गिरफ्तार होने की भनक राहुल को लग गई और और वह मेले से फौरन फरार हो गया, लेकिन तब तक बप्पा से राहुल की फोटो पुलिस को प्राप्त हो चुकी थी। कोतवाल जेपी शाही के बताया कि, बप्पा की गिरफ्तारी के बाद से ही एटीएस और दारागंज पुलिस राहुल की तलाश में जुटी थी।

एटीएस ने वाराणसी से पकड़ा

वहीं, एटीएस का कहना है कि मुखबिर के माध्यम से पता चला था कि राहुल किसी काम से वाराणसी आया हुआ है, जिसका फायदा उठाते हुए एटीएस ने उसे वहां मौके पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ से पता चला कि, वह पांच वर्षों से इस काले धंधे में लगा था। उसने बताया कि प्रयागराज समेत आसपास के जिलों में अपने गिरोह के सदस्यों के माध्यम से वह जाली नोट को खपाता था।

गिरफ्तार आरोपी राहुल ने बताया कि वह अपने सदस्यों को एक हजार जाली नोट के बदले 100 रुपये कमीशन देता था। जाली नोट शराब की दुकान, फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों में चलाए जाते थे। इसके साथ-साथ उसने बताया कि वह जाली नोट को पश्चिम बंगाल से मंगवाता था। एक लाख के जाली नोट खरीदने की रकम 3 हजार होती थी, जो कैश होने के बाद राहुल और बप्पा दोनों बराबर-बराबर में बांट लेते थे।

Related posts

अब आपके बच्चे का स्कूल बैग होगा हल्का

shipra saxena

उत्तराखंड के चार और छात्र यूक्रेन से पहुंचे भारत, अब तक प्रदेश के 32 छात्रों की हुई घर वापसी

Neetu Rajbhar

पांच एटीएम हैकर्स हुए गिरफ्तार : संत कबीर नगर

Arun Prakash