featured देश

एटीएम और डेविट कार्ड ट्रांजेक्शन फीस दोबारा शुरु होने से जनता परेशान

Debit card एटीएम और डेविट कार्ड ट्रांजेक्शन फीस दोबारा शुरु होने से जनता परेशान

नई दिल्ली। देश से नोटबंदी की निर्धारित तिथि (30 दिसंबर) अब समाप्त हो चुकी है, हालात भी अब पहले से काफी हद तक सुधर चुके है, लेकिन अब लोगों के लिए एक अलग समस्या बनी हुई है। लोगों में अब इस बात की नाराजगी देखी जा रही है कि एकबार फिर से एटीएम के इस्तेमाल का चार्ज फिर से शुरु कर दिया गया है। इसके साथ ही डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन फीस में भी सरकार ने कोई छूट नहीं दी है।

Debit card एटीएम और डेविट कार्ड ट्रांजेक्शन फीस दोबारा शुरु होने से जनता परेशान

नोटबंदी के निर्धारित तारीख के समाप्ति के बाद जब 31 दिसंबर को नए साल की पूर्व संध्या पर पीएम ने जनता को संबोधित किया उस वक्त लोगों को इस बात की आशा थी कि सरकार इस विषय में किसी प्रकार के छूट की घोषणा कर सकती है, प्रधानमंत्री के संबोधन में इसका जिक्र ना होने के बाद लोगों के हाथ निराशा लगी। लोगों का कहना है कि वे उम्‍मीद कर रहे थे एटीएम ट्रांजेक्‍शन चार्ज माफी 31 दिसंबर के बाद भी जारी रहेगी। इस बारे में एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में बताया है कि एटीएम के पहले पांच ट्रांजेक्‍शन फ्री हैं। इसके बाद बैंक और कार्ड कैटेगरी पर निर्भर करता है कि वे चार्ज करते हैं कि नहीं।

Related posts

RSS के कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग के दौरान पत्रकार को लगी गोली

rituraj

नहीं रुक रहा जाली नोटों का सिलसिला, 48 नोटाें के साथ एक गिरफ्तार

Rahul srivastava

सूर्य ग्रहण 2018: 11 अगस्त को पड़ने जा रहा है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, डालेगा असर

mohini kushwaha