featured दुनिया

अमेरिका में ‘माइकल’ तूफान ने मचाई तबाही, अब तक 30 की हुई मौत

अमेरिका ने सोमालिया में आतंकवादियों के खिलाफ पिछले लगभग एक साल में सबसे बड़ा हमला किया है जिसमें अल-शबाब के करीब 60 लड़ाके मारे गए हैं। अमेरिकी सेना ने यह जानकारी दी। अमेरिका अफ्रीका कमान ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि 21 नवंबर 2017 को अमेरिका की ओर से अल-शबाब के एक प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाकर किए गए हमले के बाद यह सबसे बड़ा हवाई हमला था। नवंबर 2017 के हमले में करीब 100 चरमपंथी मारे गए थे। यह हमला सोमालिया के मध्य तटीय हरारढेरे इलाके में शुक्रवार को हुआ। यहां अमेरिकी सुरक्षा बल सोमाली सेना को प्रशिक्षण देते हैं और सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र समर्थित अफ्रीकी यूनियन मिशन का समर्थन करते हैं। अल-कायदा के सहयोगी अल-शबाब के खिलाफ हालिया महीनों में हवाई हमले और मिसाइल हमले बढ़े हैं। अल-शबाब मोगादिशु में सोमाली सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए लड़ाई लड़ रहा है। अफ्रीका कमान ने एक बयान में कहा, ‘हवाई हमलों ने भविष्य में हमले करने की अल-शबाब की क्षमता कम कर दी है, इसके नेतृत्व के नेटवर्क को बाधित कर दिया है और क्षेत्र के भीतर काम करने की उसकी आजादी कम कर दी है।’

नई दिल्ली:अमेरिका के चार प्रांतों में ‘माइकल’ तूफान ने अपना कहर बरपाया है। ‘माइकल’ तूफान की चपेट में आने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है। मंगलवार को नए स्थानीय अनुमान में यह जानकारी दी गई। शेरिफ टॉमी फोर्ड ने स्थानीय मीडिया को बताया कि फ्लोरिडा के बे काउंटी में 12 शव बरामद किए गए हैं जिससे प्रांत में तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई।

 

toofan 1 अमेरिका में ‘माइकल’ तूफान ने मचाई तबाही, अब तक 30 की हुई मौत

ये भी पढें:

 

अफगानिस्तान में तालिबान ने सेना के एक अड्डे पर किया हमला,17 अफगान सैनिकों की मौत
अफगानिस्तान में हुआ बम धमाका, चुनावी उम्मीदवार समेत तीन की मौत,7 घायल

‘चौथी श्रेणी’ के इस तूफान ने जब फ्लोरिडा में मेक्सिको की खाड़ी के पास दस्तक दी तो 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी। इस तूफान की चपेट में आने से जॉर्जिया में एक, उत्तरी कैरोलिना में तीन और वर्जीनिया में छह लोग मारे गए। ‘माइकल’ तूफान ने फ्लोरिडा में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है और अधिकारियों को आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि ज्यादा प्रभावित इलाकों में तलाशी अभियान अभी जारी है।

 

आपको बता दें कि हाल में भारत में भी तितली नामक चक्रवाती तूफान ने बड़े स्तर पर तबाही मचाई थी। तूफान तितली उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के तटीय तटों तक पहुंचने के बाद बंगाल की ओर बढ़ गया। ओडिशा के गोपालपुर में आए समुद्री तूफान की चपेट में आकर मछुआरों की एक नाव डूब गई. इसमें पांच मछुआरे सवार थे, जिन्हें बचा लिया गया। वहीं, तूफान से आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में 2 महिलाओं समेत कुल 8 लोगों की मौत हो गई।

 

ये भी पढें:

 

अफगानिस्तान: आत्मघाती हमले में एक चुनाव प्रत्याशी समेत 8 की मौत
अफगानिस्तान: अमेरिका द्वारा किए गए हवाई हमले में 10 आतंकवादी ढेर

 

By: Ritu Raj

Related posts

अगस्त-सितंबर तक अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने भी शुरू हो सकती हैं: नागरिक उड्‌डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी

Rani Naqvi

मो.शमी के साथ हुआ अब ये बड़ा हादसा

piyush shukla

उत्तराखंडःअगस्त क्रांति समारोह के दिन जेल प्रशासन ने कार्यक्रम को फीका कर, किया महापुरुषों का अपमान

mahesh yadav