featured यूपी

अतीक अहमद की लखनऊ और प्रयागराज की तीन संपत्तियां आज होंगी कुर्क, प्रयागराज से टीम को किया गया रवाना

IMG 20220914 142859 अतीक अहमद की लखनऊ और प्रयागराज की तीन संपत्तियां आज होंगी कुर्क, प्रयागराज से टीम को किया गया रवाना

शिवनंदन सिंह संवाददाता

बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद पर सीएम योगी सरकार का हंटर लगातार जारी है। ऐसे में अब अतीक अहमद की लखनऊ और प्रयागराज की तीन संपत्तियां आज कुर्क होनी हैं। लखनऊ में सीतापुर रोड पर शेरवानी नगर फैजुल्लागंज में 800 मीटर में बना मकान आज कुर्क किया जाना हैं। 8 करोड़ की कीमत का बना यह मकान अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर है।

IMG 20220914 142859 अतीक अहमद की लखनऊ और प्रयागराज की तीन संपत्तियां आज होंगी कुर्क, प्रयागराज से टीम को किया गया रवाना

ऐसे में लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार से अनुमति मिलने के बाद प्रयागराज से पुलिस टीम रवाना की गई है। इस टीम में एसपी क्राइम, सीओ सिटी, द्वितीय व धूमनगंज एसएचओ समेत पुलिस फोर्स शामिल किया गया है। लखनऊ में पुलिस व मजिस्ट्रेट की मदद से कुर्की की कार्रवाई आज की जानी हैं। इसके अलावा प्रयागराज में भी कसारी मसारी में 8 करोड़ की दो जमीनों की कुर्की होगी।

जेल में बंद सांसद अतुल राय को एमपी-एमएलए कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, गवाह को आत्म हत्या के लिए उकसाने का हैं आरोप

प्रयागराज की दोनों जमीनें अतीक अहमद के नाम पर हैं। 0.1480 हेक्टेयर और 0.1260 हेक्टेयर की दो जमीनें कुर्क की जाएंगी। जिसमे गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जानी है। आपको बता दे कि अतीक अहमद इन दिनों गुजरात के साबरमती जेल में बंद है।

गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका : पूर्व सीएम समेत 11 में से 8 विधायक भाजपा में होने जा रहे शामिल

आपको बताते चले कि इससे पहले अतीक अहमद की अपराध से कमाई गई 3 संपत्तियों को जिला प्रशासन पहले ही कुर्क कर चुका है। जिसकी कीमत 76 करोड़ बताई जा रही थी। एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह और एसडीएम सदर युवराज सिंह के नेतृत्व में कुर्की करने गई टीम ने सबसे पहले शाहापुर उर्फ पीपलगांव में 1.945 हेक्टेयर जमीन पर कुर्की की कार्रवाई की।

विधान सभा घेराव से पहले रविदास मेहरोत्रा को पुलिस ने हाउस अरेस्ट, कहा सरकार की तानाशाही से हम डरने वाले नही

Related posts

सलमान इन ‘संकट अगेन’, फैसले को चुनौती देगी राजस्थान सरकार

Rahul srivastava

संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट का दावा विश्व में 6.5 करोड़ लोग बेघर

Srishti vishwakarma

एसबीआई ने अपने बैंक का एटीएम इस्तेमाल करने का दिया सुझाव

Rahul srivastava