featured देश यूपी

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, CM योगी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, PM,CM सहित इन नेताओं ने दी विन्रम श्रद्धांजलि

लखनऊः देश आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहा है। 16 अगस्त को देश के पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि है। दो साल पहले 16 अगस्त 2018 को उनका देहांत हुआ था।

अटल बिहारी वाजपेयी की गिनती उन चंद नेताओं में होती थी जो कभी दलगत राजनीति के बंधन में नहीं बंधे। हमेशा उन्हें सभी पार्टियों का भूरपूर स्नेह और प्यार मिला। देश के तमाम नेता उन्हें आज याद कर रहे हैं।

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुण्यतिथि पर विन्रम श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- प्रखर राष्ट्रवादी, लोकप्रिय जननेता, भारतीय राजनीति में अपने आचरण से लोकतांत्रिक मूल्यों की पुनर्स्थापना करने वाले राजर्षि, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। आपका त्यागमय जीवन हम सभी के लिए एक महान प्रेरणा है।

वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए लिखा- राष्ट्रसेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले, हमारे प्रेरणा स्रोत, भारत के यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के पितामह, भारत रत्न परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- भारतीय राजनीति के युगपुरुष, भाजपा के संस्थापक, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन! असंख्य कार्यकर्ताओं के पथ-प्रदर्शक अटल जी का पूरा जीवन देश को समर्पित रहा, लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।

Related posts

कर्नाटक चुनाव: राहुल गांधी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बीजेपी नहीं जानती हिंदू का अर्थ

lucknow bureua

तीन दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे राष्ट्रपति, सीएम नीतीश और राज्यपाल ने किया स्वागत

Neetu Rajbhar

पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का हार्ट अटैक से निधन, 1983 विश्व कप टीम का थे हिस्सा

pratiyush chaubey