नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद जहां पूरा देश में शौक की लहर देखने को मिल रही है बॉलीवुड ऐक्ट्रर से लेकर भोजपुरी एक्ट्रेस तक हर कोई अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर श्रध्दांजलि दे रहे हैं। आपको बता दें कि भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज सितारों की ओऱ से भी अटल जी को श्रध्दांजलि दी जा रही है। आपको बता दें कि भोजपुरी स्टार अवधेश मिश्र, रवि किशन, अंजना सिंह के बाद अब आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी है। आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर लगाकर, उनकी कविता की कुछ पंक्तियां पोस्ट की हैं।
आपको बता दें कि भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन कही जाने वाली आम्रपाली दुबे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अब हमारे बीच नही रहे…ॐ शांति…
हर नही मानूंगा, राह नई ठानूंगा
काल के कपाल पर, लिखता हूं मिटाता हूं
गीत नया गाता हूं, गीत नया गाता हूं
आपको बता दें कि आम्रपाली दुबे के अलावा भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की ओर से भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया है। निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पूर्व अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर डाली है और लिखा हैः युगपुरुष को श्रद्धांजलि…इस तरह सिनेमा से लेकर राजनीति और हर तरफ से अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक संदेश आ रहे हैं। इसके साथ ही सुपरस्टार रवि किशन, अवधेश मिश्रा और अंजना सिंह की ओर से भी कुछ कविताएं पोस्ट की गई हैं जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:-
अटल जी के साथ घटी थी यह पांच घटनाएं, जिन्हें शायद आप नहीं जानते होगें
क्यों कहा था अटल बिहारी वाजपेयी ने योगी आदित्यनाथ से, गुरुजी से करुंगा तुम्हारी शिकायत