Breaking News दुनिया देश

महज 19 साल की उम्र में भारतीय मूल का ये युवक बना करोड़पति

akshay ruparelia महज 19 साल की उम्र में भारतीय मूल का ये युवक बना करोड़पति

लदंन। भारतीय मूल के एक युवक ने एक बार फिर देश का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है। लंदन में रहने वाले भारतीय मूल के अक्षय रुप्रेला ने ब्रिटेन में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए महज 19 साल की उम्र में ही लोगों को करोड़पती बनकर दिखा दिया है। दरअसल अक्षय ने ये काययाबी अपने रियल एस्टेट के बिजनेस के जरिए हासिल की है। उन्होंने अपने दिमाग के दम पर महज 16 महीनों के अंदर ही अपनी कंपनी को ब्रिटेन की 18 सबसे बड़ी ऑनलाइन कंपनियों के दायरे में लाकर खड़ा कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक अक्षय की कंपनी का एक साल का ट्रनओवर लगभग 1 करोड़ 20 लाख पाउंड आका गया है, जिसके चलते वे वहां के सबसे युवा करोड़पतियों में से एक बन गए हैं। अक्षय ने अपने काम की शुरुआत जमीनों के सौदो के जरिए की थी। एक ताजा आकड़े के मुताबिक उन्होंने जब से बिजनेस शुरू किया है तब से लेकर वे 10 करोड़ पाउंड की कीमत की जमीन का सौदा करवा चुके है। अक्षय के बारे में बात करे तो वो मूल रूप से भारत के रहने वाले है उनके पिता कौशिक एक केयर वर्कर है और उनकी मां रेणुका लंदन में दिव्यांग बच्चों के स्कूल में सहायक का काम करती हैं।akshay ruparelia महज 19 साल की उम्र में भारतीय मूल का ये युवक बना करोड़पति

अक्षय ने अपनी कामयाबी को लेकर बताया कि जब उन्हें अपनी पहली प्रोपर्टी देखने जाना था तो उनके पास किसी भी तरह का साधन नहीं था, इस दौरान वे अपनी बहन के ब्वॉयफ्रेंड के साथ उसकी गाड़ी में प्रोपर्टी देखने गए थे और उन्होंने इसके बदले उसे 3,444 रुपये दिए थे। अक्षय ने बताया कि उन्होंने अपने एक रिश्तेदार से 6 लाख रुपये लेकर अपनी कंपनी की शुरूआत की थी। वहीं एक साल के अंदर उन्होंने अपने नीचे 12 लोगों को नौकरी दी है।

अक्षय ने बताया कि स्कूल के समय वे उन दिनों अपना फोन नहीं उठा पाते थे। इसके लिए उन्होंने एक कॉल सेंटर को हायर किया और उसके जरिए आने वाली कॉल्स को अटेंड किया। बताते चलें कि अक्षय को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में इकनॉमिक एंड मैथ्मैटिक्स पढ़ाने का मौका मिला था, जिसे उन्होंने ठुकराकर अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का निर्णय लिया था। बता दें कि अक्षय शुरुआत में अपनी कंपनी के मुनाफे में से सैलरी देते थे, जोकि उस दौरान 43 हजार रुपये प्रतिमाह थी। जो अब बढ़कर 85 हजार रुपये प्रतिमाह हो चुकी है।

 

Related posts

बीएसएफ ने पकड़ी 7 करोड़ की टोके गेको छिपकली, तस्कर फरार

Trinath Mishra

RTI Act: सरकारी रूपी सत्ता प्रतिष्ठान कि लोकायुक्त की जांच को अपने अधिकार में लेने की मांग

bharatkhabar

राष्ट्रपति लोकतंत्र का सबसे गरिमामय पद बोले रामनाथ कोविंद

Srishti vishwakarma