featured खेल

1983 world Cup- आज ही के दिन लॉर्ड्स में लहराया तिरंगा, भारत बना विश्व विजेता

1983 world Cup- आज ही के दिन लॉर्ड्स में लहराया तिरंगा, भारत बना विश्व विजेता

लखनऊ: 1983 world Cup जीतना भारत के लिए एक सपने जैसा था, लेकिन इसे कपिल देव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने यह साकार कर दिया। उस समय की सबसे मजबूत टीम वेस्टइंडीज को हराकर लार्ड्स में भारतीय चैंपियन बन गए।

25 जून को हुआ था विश्व कप फाइनल

लॉर्ड्स में भारत और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल मुकाबला 25 जून 1983 को खेला गया था। इसके पहले 1975 और 1978 का विश्व कप वेस्टइंडीज जीत चुकी थी। उनके इरादे बुलंद थे, भारतीय टीम को अभी भी इतना मजबूत नहीं माना जाता था। लेकिन कपिल देव ने अपनी करिश्माई कप्तानी का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सभी को चौंका दिया। भारतीय टीम पहली बार विश्व विजेता बनी और उसके बाद जीत का सिलसिला शुरू हो गया।

60-60 ओवर का हुआ वनडे मुकाबला

पहले वनडे मैच 60 ओवर का खेला जाता था, 1983 के वर्ल्ड कप में भी भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरा और 60 ओवर से पहले ही पूरी टीम 183 रन पर ऑल आउट हो गई। भारतीय बल्लेबाजों में सर्वाधिक रन श्रीकांत ने बनाए थे, उन्होंने 57 गेंदों में 38 रन बनाए। इसके अलावा संदीप पाटिल 27 रन, मोहिंदर अमरनाथ 26 रन और कप्तान कपिल देव सिर्फ 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 184 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने खूब हैरान परेशान किया। 52 ओवर खेलकर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज सिर्फ 140 रन ही बना सके और 43 रनों से भारत ने फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Related posts

हिमाचल प्रदेश के दौरे पर राहुल गांधी, नोटबंदी और जीएसटी को लेकर पीएम पर बोला हमला

Breaking News

आंगनबाड़ी और आशा वर्कर्स को मुख्यमंत्री ने दिया रक्षाबंधन का तोहफा, एक-एक हजार रुपये मिलेगी सम्मान राशि

Saurabh

कुख्यात माफिया मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में गोली मारकर हत्या, पत्नी ने पहले ही जताई थी हत्या की आशंका  

Ankit Tripathi