December 5, 2023 6:44 am
featured धर्म

इन उपायों से हनुमान जी की बरसेगी कृपा

Hanuman Ji
हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन बजरंग बली को प्रसन्न करने के लिए सर्वोत्तम माना गया है। कहा जाता है जो व्यक्ति मंगलवार के दिन बजरंग बली का ध्यान और पूजन करता है उस पर राम भक्त विशेष कृपा करते हैं।
मंगलवार के दिन किए गए उपायों से हनुमान जी प्रसन्न होकर भक्तों के सभी मनोरथ पूर्ण करते हैं।
रामभक्त हनुमान का मंगलवार से क्या जुड़ाव है ये सभी जानते हैं। हिंदू धर्म में ये दिन विशेष रूप से हनुमान जी को समर्पित है। शास्त्रों में वर्णन है कि इस दिन जो भक्त विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते  हैं उनके सभी काम अच्छे से पूरे होते हैं।
इसके साथ ही जिन लोगों का मंगल कमजोर होता है वह मंगल के दिन कुछ खास उपायों कर इसे मजबूत बना सकते हैं। ये दिन दिन बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए उत्तम है।
आइए आपको बताते हैं इन उपायों के बारे में…
1- मंगलवार के दिन सुबह जल्दी उठकर नित्यकर्म कर स्नान-ध्यान करना चाहिए। इस दिन पीपल के नीचे सरसों के दीप जलाएं पूर्व की ओर मुंह कर तुलसी की माला से 11 बार श्री राम के नाम का जप करना चाहिए।
2- मंगलवार के दिन बजरंग बली को सिंदूर और चमेली के तेल का चोला चढ़ाना भी उत्तम माना गया है। माना जाता है ऐसा करने से राम भक्त प्रसन्न होकर सभी कष्टों को दूर करते हैं।
3- मंगलवार के दिन हनुमान यंत्र की स्थापना करनी चाहिए। पूजा घर में इसे स्थापति कर पूजन अर्चन करना चाहिए इससे आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी।
4- मंगल के दिन शाम के समय हनुमान मंदिर में शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए। दीपक जलाकर हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए।
5- हनुमान जी को केवड़े का इत्र अथवा गुलाब की माला चढ़ाने से भी वह खुश होते हैं। शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए भी मंगलवार का दिन उत्तम माना गया है।

Related posts

मुजफ्फरनगर में बदमाशों ने कि प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या

Rani Naqvi

दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर बसे डेराबस्सी हलके के जवाहरपुर गांव में सरपंच समेत सात लोगों कोरोना पॉजिटिव

Rani Naqvi

अल्मोड़ा: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने रक्तदान कार्यक्रम का किया शुभारंभ

pratiyush chaubey