featured भारत खबर विशेष

क्या धरती को तबाह कर देंगे ये 3 बड़े उल्का पिंड?

ulka 2 6 क्या धरती को तबाह कर देंगे ये 3 बड़े उल्का पिंड?

उल्का पिंड को लेकर अकसर खबरें आती रहती हैं। उल्का पिंड तबाही के साथ दुनिया के लिए बेशकिमती की चीज है। जिसकी वजह से उल्का पिंड को लेकर लोगों में काफी दिलचस्पी बनी रहती है। आपकी इसी दिलचस्पी को बढ़ाने धरती की तरफ 3 बड़े उल्कता पिंड बढ़ रहे हैं। जिन पर वैज्ञानिकों ने लगातार रिसर्च कर रहे हैं।

ulka 2 क्या धरती को तबाह कर देंगे ये 3 बड़े उल्का पिंड?
अगस्त में एक बार फिर ऐस्टरॉइड्स का आना-जाना लगा रहने वाला है। महीने की शुरुआत में 5 और 8 अगस्त को दो ऐस्टरॉइड्स धरती के करीब से गुजर चुके हैं और अब अगले 20 दिन में 3 और ऐस्टरॉइड्स आने वाले हैं। हालांकि, इनमें से किसी से भी धरती को कोई खतरा नहीं होगा।इस हफ्ते मंगलवार को 2009 PQ1 और शनिवार को 2020 OL4 धरती के करीब से गुजर चुके हैं। अब 23 अगस्त को 19 मीटर चौड़ा 2020 FA1 और 26 अगस्त को 3.9 मीटर चौड़ा 2016 AH164 धरती के करीब से गुजरने वाले हैं। 2020 FA1 जहां 70 लाख किलोमीटर दूर से निकलेगा वहीं, 2016 AH164 60 लाख किलोमीटर दूर से।

धरती को सबसे ज्यादा खतरा अगर किसी ऐस्टरॉइड से होने वाला है, तो वह है 29075 1950 DA। यह Asteroid एक किलोमीटर चौड़ा है जिसे Potentially Hazardous Asteroids (PHA) की श्रेणी में रखा गया है। हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि यह एक NEO श्रेणी का Asteroid है यानी धरती के करीब।

यही कारण है कि, वैज्ञआनिक लगातार उल्का पिंड पर नजर बनाए हुए है। और हर पल की जानकारी लोगों तक पहुंचा रहे हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि, इन उल्का पिंडोंसे धरती को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा।

Related posts

1 अक्टूबर से देशभर में अमल में लाए जाएंगे ये नए नियम, आप भी समझ लें

Rani Naqvi

चीन: अमीर बनने की चाह, रातों-रात सड़क को किया साफ

Breaking News

टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद एशिया कप के शेड्यूल पर भड़के पाकिस्तानी कप्तान

mahesh yadav