featured राजस्थान राज्य

मंत्रियों के प्रति विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने अपना कड़ा रूख, कहा चैंबर करा दूंगा बंद

राजस्थान 3 मंत्रियों के प्रति विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने अपना कड़ा रूख, कहा चैंबर करा दूंगा बंद

जयपुर. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने विधानसभा के सदन में विधायकों-मंत्रियों के आचरण को लेकर कड़े तेवर अपना रखे हैं. गुरुवार को विधानसभाध्यक्ष डॉ. जोशी ने सभी मंत्रियों को शून्यकाल तक सदन में मौजूद रहने के लिए दो टूक निर्देश दिए. डॉ. जोशी ने शून्यकाल तक सभी मंत्रियों को सदन में रहने के निर्देश देते हुए यहां तक कह दिया कि वह मंत्रियों के चैम्बरों पर ताला लगवा देंगे, सभी यहां बैठें.

दरअसल, विधानसभा में प्रश्नकाल खत्म होते ही ज्यादातर मंत्री सदन से गायब हो जाते हैं. शून्यकाल के दौरान ज्यादातर मंत्री सदन से गायब मिलते हैं, जबकि शून्यकाल के दौरान विधायक स्थगन प्रस्ताव, पर्ची और नियम-295 के तहत स्थानीय समस्याओं से जुड़े मुद्दे उठाते हैं. विधायकों के स्थानीय समस्याओं के मुद्दे उठाने के दौरान मंत्रियों द्वारा जवाब देना तो दूर वे सदन में मौजूद ही नहीं रहते.

शून्‍यकाल के दौरान मंत्रियों के गायब रहने पर बुधवार (12 फरवरी) को ही नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष ने आपत्ति जताते हुए अध्यक्ष से इस मामले में व्यवस्था देने को कहा था. इस पर गुरुवार को विधानसभाध्यक्ष ने मंत्रियों को पूरे शून्यकाल के दौरान सदन में रहने के निर्देश जारी किए हैं. शून्यकाल में मंत्रियों के सदन में मौजूद रहने से अब विधायकों द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों के समाधान की उम्मीद जगी है.

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले 11 फरवरी को भी विधानसभाध्यक्ष ने अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए मंत्रियों से सभी सवालों के जवाब दिलवाए थे. बीजेपी विधायकों के हंगामे और प्रश्नकाल के बहिष्कार के बावजूद डॉ. जोशी ने विधानसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही समुचित रूप से संपन्न करवाया था. इस दौरान डॉ. जोशी ने भी आसन से छह सवाल मंत्रियों से पूछे और उनके पूरक सवाल भी पूछे. वहीं, सदन में मौजूद दूसरे विधायकों को भी पूरक प्रश्न पूछने मौका दिया

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं ब्रिटिश मंत्री प्रीति पटेल

bharatkhabar

मां को ज़ागीर बताने वाले मुनव्वर राना के बेटे ने पुश्तैनी जमीन की चाह में लिखी थी फायरिंग की पटकथा

Shailendra Singh

रुपये की गिरावट पर बोले अमित शाह कहा, जल्द तलाशेंगे हल

mahesh yadav