Breaking News featured देश

विधानसभा चुनाव 2017: गोवा की तुलना में पंजाब में कम पड़े वोट

Election 1 विधानसभा चुनाव 2017: गोवा की तुलना में पंजाब में कम पड़े वोट

नई दिल्ली। चुनाव प्रक्रिया से गुजर रहे पांच राज्यों में से दो गोवा और पंजाब में शनिवार को मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई। गोवा में जहां रिकॉर्ड 83 फीसदी मतदान हुआ, वहीं पंजाब में 70 फीसदी वोट ही पड़े।पंजाब विधानसभा की सभी 117 सीटों और गोवा की भी सभी 40 सीटों के लिए शनिवार को मतदान हुआ। छिटपुट घटनाओं और कुछ ईवीएम में आई गड़बड़ी की रिपोर्टों के अलावा मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। पंजाब में 1.98 करोड़ मतदाताओं ने 1,145 प्रत्याशियों की किस्मत पर अपना फैसला वोटिंग मशीनों में बंद कर दिया।

Election 1 विधानसभा चुनाव 2017: गोवा की तुलना में पंजाब में कम पड़े वोट

उपचुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने बताया कि गोवा में इस बार रिकॉर्ड मतदान हुआ है। उत्तरी गोवा में 84 प्रतिशत और दक्षिणी गोवा में 81.5 प्रतिशत। कुल मिलाकर पांच बजे तक मतदान 83 प्रतिशत रहा। गोवा में साल 2012 के पिछले विधानसभा चुनावों में 77.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। उससे पहले 2007 में यह 70.51 प्रतिशत था। उन्होंने बताया कि पंजाब में इस साल पिछले विधानसभा चुनावों के मुकाबले मतदान का प्रतिशत कम रहा। पंजाब में मतदान 70 प्रतिशत रहा। साल 2012 के विधानसभा चुनावों में पंजाब में 78.6% मतदान दर्ज किया गया था और उससे भी पिछले साल 2007 के चुनावों में यह प्रतिशत 75.5 था। उन्होंने बताया कि गोवा में सभी पोलिंग बूथ पर 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग की गई। गोवा में एक ऐसा पोलिंग बूथ भी था जहां का सारा प्रबंधन दिव्यांगों ने किया।

उपचुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने बताया कि हिंसा का केवल एक मामला दर्ज किया गया, वह तरन तारन के लालू घुमान गांव से था। दो राजनीतिक पार्टियों के बीच लड़ाई में एक को गोली लगी है। एफआईआर दर्ज कर मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया गया है। आयोग के अनुसार पंजाब में चुनावों के दौरान 2598 किलो ड्रग्स, 13.34 लाख मूल्य की 12.43 लाख लीटर शराब और 58.02 करोड़ की नकदी पकड़ी गई। गोवा में 2.24 करोड़ की नकदी, 75,000 लीटर शराब, 34.22 लाख के ड्रग्स और नशीले पदार्थ जब्त किए गए।
वहीं दोषपूर्ण प्रक्रिया के कारण मडगांव निर्वाचन क्षेत्र (दक्षिण गोवा) में मतदान केंद्र नंबर 8 पर मतदान रद्द कर दिया गया। इसपर कल फिर मतदान होगा। पणजी में वोट डालने आए एक 78 साल के व्यक्ति की पोलिंग बूथ के बाहर मौत हो गई।

इस बार चुनाव में कांग्रेस और अकाली-भाजपा गठबंधन के अलावा आम आदमी पार्टी के चुनाव मैदान में होने से मुकाबला त्रिकोणीय है। चुनाव में 1145 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस बार के चुनाव में भाजपा-अकाली गठबंधन की साख दांव पर है। गठबंधन पिछले 10 साल से राज्य में सत्ता में है। उसका मुकाबला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से है।
राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 19749964 (1 करोड़ 97 लाख 49 हजार) है जिनमें से 10440310 (1 करोड़ 4 लाख) पुरुष और 9309274 (93 लाख) महिला हैं। अन्य वोटरों की संख्या 415 है।

गोवा में इस बार चुनाव में 250 उम्मीदवार मैदान में थे। राज्य के 1,642 मतदाता केन्द्रों में 11 लाख से ज्यादा लोगों ने अपने अधिकार का उपयोग किया। राज्य में 83 फासदी वोटिंग हुई, जो अपने आप में रिकॉर्ड है। राज्य में हुए इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस, आप और एमजीपी के नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच है। राज्य में 11,10,884 मतदाता हैं। इनमें 5,46,742 पुरुष और 5,64,142 महिला हैं। यानी गोवा उन चुनिंदा राज्यों में से एक है जहां सत्ता की चाबी महिला वोटरों के हाथ में है।

Related posts

अब पूनम पांडे ने ऐसा क्या किया जो हो गई गिरफ्तार, BMW कार भी हुई जब्त

Rani Naqvi

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में एक्सिस बैंक को 1,680.8 करोड़ रुपये का मुनाफा

Rani Naqvi

भारत और कोरिया गणराज्‍य के 2 मंत्रालयों के बीच सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किए गए

mahesh yadav