featured Breaking News देश राज्य

दौरे का दूसरा दिन: पीएम लेते हैं मेड इन चाइना सेल्फी, संघ में एक भी महिला क्यों नहीं- राहुल

rahul gandhi 3 दौरे का दूसरा दिन: पीएम लेते हैं मेड इन चाइना सेल्फी, संघ में एक भी महिला क्यों नहीं- राहुल

गुजरात में इन दिनों सियासी घमासान मचा हुआ है। विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है। इस कड़ी में राहुल गांधी गुजरात में मंगलवार को अपने दूसरे दिन के दौरे पर हैं। इस दौरान वह वडोदरा, छोटा उदयपुर में चुनावी माहौल बनाने वाले हैं। वही राहुल गांधी संकल्प भूमि गए जहां उन्होंने बी.आर अंबेडकर को श्रद्धाजंलि अर्पित की। यहां पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने छात्रों को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

rahul gandhi 3 दौरे का दूसरा दिन: पीएम लेते हैं मेड इन चाइना सेल्फी, संघ में एक भी महिला क्यों नहीं- राहुल
rahul gandhi attack pm modi

राहुल ने छात्रों के साथ संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेड इन चाइना सेल्फी लेते हैं, लेकिन वह चाहते हैं कि लोग मेड इन इंडिया सेल्फी लें। राहुल गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस गुजरात में सत्ता के शिखर पर आती है तो सारा ध्यान नौकरियां तथा पढ़ाई पर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्या जानने के लिए उनसे बात करना बेहद जरूरी है। लेकिन पीएम को मेड इन चाइना सेल्फी ज्यादा पसंद है। इस दौरान राहुल गांधी के निशाने पर आरएसएस भी रहा है।

राहुल गांधी ने संघ को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि वहां एक भी महिला सदस्य नहीं है ऐसा क्यों? वही इससे पहले राहुल ने खेड़ा में लोगों के बीच जाकर कहा था कि कांग्रेस सरकार लोगों की बातें सुनती है क्योंकि लोगों कि बाते बिना सुने विकास नहीं हो पाएगा, किसान आज के वक्त में आत्महत्या करने को मजबूर हैं और बीजेपी के लोग उनसे उनकी जमीने ही छीन रहे हैं। उन्होंने कहा था कि चीन में हर रोज 5 हजार नौकरियां तैयार की जाती है जबकि भारत में यह आंकड़ा सिर्फ 450 का ही है।

Related posts

मेरठ: विधायक सोमेंद्र तोमर की पहल, अपने संस्थान में 60 बैड की उपलब्धता हेतु DM को लिखा पत्र

pratiyush chaubey

सपा, बसपा, रालोद और कांग्रेस का गठबंधन पा सकता है 54 फीसद वोट: कृष्णमोहन सिंह

Rani Naqvi

पुलिस की लापरवाही ने ली युवक की जान

Rani Naqvi