देश

असम में टूटा शराब का कहर,53 की मौत

WhatsApp Image 2019 02 23 at 07.58.25 असम में टूटा शराब का कहर,53 की मौत

असम के गोलाघाट जिले में शुक्रवार को ज‍हरीली शराब पीने से 53 चाय मजदूरों की मौत हो गई. यही नहीं कई अन्‍य मजदूर गंभीर हैं और उन्‍हें गोलाघाट सिविल अस्‍पताल और जोरहाट मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. आपको बात दे की हादसे के बाद अभी मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है.

स्‍थानीय लोगों ने अनुसार घटना गुरुवार शाम को सलमारा चाय बागान में हुई. यहां पर कच्‍ची शराब पीने से चार महिलाओं की मौत हो गई. जिसके बाद ये आंकड़ा बढ़ते-बढ़ते 50 पार पहुंच गया. आपको बता दे की मरने वालों में 11 महिलाएं भी हैं.

हालाकि पुलिस ने हादसे के बाद अवैध शराब बनाने वाली कंपनी के मालिकों को गिरफ्तार किया है. यह कंपनी हादसे वाले चाय बागान के पास ही मौजूद है. आरोपियों की पहचान इंदुकल्‍प बारदोलोई और देबा बोरा के रूप में हुई है. कई और लोग भी इस केस में वांछित हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

स्‍थानीय लोगों ने बताया कि अवैध शराब 10 से 20 रुपये में बिक रही थी. शराब बेचने वाले संजू ओरंग और उसकी मांग द्रौपदी ओरंग की भी जहरीली शराब पीने के बाद मौत हो गई.

उधर असम के आबकारी मंत्री परिमल सुक्‍लाबैद्य ने जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही इलाके के दो आबकारी अधिकारियों को सस्‍पेंड कर दिया गया है.

Related posts

सोशल मीडिया पर फैलाए जाते हैं ऐसे मैसेज जैसे सांसद लूट रहे हैं देशः नरेश अग्रवाल

Rahul srivastava

Himachal Pradesh: ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता चरणजीत सिंह का निधन

Rahul

भाजपा सोशल सेल का कार्यकर्ता गिरफ्तार, अपनी पार्टी को कर रहा था बदनाम

bharatkhabar