featured Breaking News दुनिया देश राज्य

रोहिंग्या मुस्लिमों का समर्थन करना बीजेपी नेता को पड़ा भारी, किया सस्पेंड

rohingya muslim 2 1 रोहिंग्या मुस्लिमों का समर्थन करना बीजेपी नेता को पड़ा भारी, किया सस्पेंड

इन दिनों रोहिंग्या मुस्लिम लोगों का मुद्दा खासा सुर्खियों में छाया हुआ है। रोहिंग्या मुस्लिमों के लिए असम से बीजेपी नेता बेनजीर अरफान ने आवाज उठाई है, लेकिन ऐसा करना उन्हें काफी महंगा पड़ गया है। इसके लिए पार्टी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया में एक पोस्ट कर म्यांमार में रोहिंग्या मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार का विरोध किया है।

rohingya muslim 2 1 रोहिंग्या मुस्लिमों का समर्थन करना बीजेपी नेता को पड़ा भारी, किया सस्पेंड
rohingya muslim

सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के कारण उन्हें गुरुवार को पार्टी सेकेट्ररी की तरफ से नोटिस जारी किया गया जिसमें उन्हें तीन दिन के अंदर इस पोस्ट के लिए सफाई पेश करने के लिए कहा है। बेनजीर अरफान तीन तलाक का शिकार रह चुकी हैं। बीजेपी की तरफ से राज्य में चलाए गए एंटी ट्रिपल तलाक का वह चेहरा भी रही हैं। साल 2012 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की थी। वह कई बार पीएम मोदी के साथ रैलियों में नजर आ रखी हैं।


देखने वाली बात यह है कि भारत सरकार की तरफ यह साफ कहा गया है कि रोहिंग्या मुस्लिम भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा हैं। गृह मंत्रालय की तरफ से अगर बात की जाए तो इस वक्त 14 हजार से ज्यादा रोहिंग्या मुस्लिम शरणार्थी के तौर पर भारत में रह रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार 40 हजार से ज्यादा रोहिंग्या मुस्लिम ऐसे हैं जोकि भारत में अवैध रूप से रह रहे हैं।

Related posts

35 घंटे का लॉकडाउन 35 मिनट में भूले लोग, मंडी में दिखी भारी भीड़

Aditya Mishra

Lucknow: यात्रियों को सुगम सुविधा का एहसास करायेंगी वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें

Aditya Mishra

सरकारी स्टॉक की विक्री के लिए की जाएंगी नीलामी, इस प्रकार से कर सकते हैं प्रतिभाग

Trinath Mishra