featured खेल

एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप: एक और गोल्ड के करीब मैरी कॉम

merry एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप: एक और गोल्ड के करीब मैरी कॉम

6 बार की वर्ल्ड चैंपियन भारत की एमसी मैरी कॉम दुबई में जारी 2021 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई हैं। मैरी कॉम ने 51 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में मंगोलिया की लूटसैखान लतांतसेतसेग को 4-1 से हराया। 38 साल की मेरी कॉम ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए अलतांतसेतसेग के खिलाफ दबदबा बनाया। और मुकाबले के दौरान मेरी कॉम के दायें हाथ से लगाए मुक्के काफी प्रभावी रहे।

एशियन चैंपियनशिप में सातवां पदक

मैरी कॉम का एशियन चैंपियनशिप में यह सातवां मेडल है। 2008 में गुवाहाटी में सिल्वर जीतने के अलावा मैरी ने 2003, 2005, 2010, 2012, 2017 में गोल्ड हासिल किया है। महिलाओं की 54 किलोग्राम वर्ग में साक्षी ने भी कजाखस्तान की डायना झोलमान को 3-2 से हराकर कम से कम सिल्वर पक्का कर लिया है।

ब्रॉन्ज में करना पड़ा संतोष

हालांकि 48 किलोग्राम में मोनिका, 57 किलोग्राम में जैस्मीन और 60 किलोग्राम में सिमरनजीत कौर को ब्रॉन्ज संतोष करना पड़ा है। मोनिका को कजाखस्तान की दूसरी वरीय अलुआ बाल्किबेकोवा के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 0-5 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। जबकि जैस्मिन को भी कजाखस्तान की ही व्लादिस्लावा कुखता के खिलाफ इसी अंतर से हार झेलनी पड़ी।

Related posts

महाराष्ट्र: सनातन संस्था से जुड़े व्यक्ति के घर से विस्फोट बरामद,पुलिस ने हिरासत में लिया

rituraj

हरदोईः भुखमरी के कारण कुपोषित दो साल की बच्ची को मां ने जिंदा दफनाया

Shailendra Singh

अभी-अभी: उत्तराखंड पुलिस ने 20 दिन में काटे 5 करोड़ के चालान

Nitin Gupta