featured खेल देश

एशिया कप: सुपर 4 मुकाबले में आज पाकिस्तान से भिडेगा भारत,

रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा

नई दिल्ली : एशिया कप में एक बार फिर क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर होगा जब भारत और पाकिस्तान की टीम रविवार को आमने-सामने होगी. ग्रुप मुकाबले में भारत ने एक साल से भी अधिक समय बाद हुई भिड़ंत में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा था. अब भारतीय टीम सुपर फोर में एक बार फिर उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी.

रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा

फाइनल में पहुंचने की जंग

भारत और पाकिस्तान की टीम सुपर फोर में अपने पहले मुकाबले को जीत चुकी है. भारत ने जहां बांग्लादेश को सात विकेट से हराया तो पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के ऊपर तीन विकेट से जीत दर्ज की. ऐसे में इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल के काफी करीब पहुंच जाएगी.

मजबूत दिख रही है टीम इंडिया

भारत के लिए ये टूर्नामेंट अब तक शानदार रहा है. पहले मैच में हांगकांग की जवाबी पारी को छोड़ दिया जाए तो दोनों जीत एकतरफा रही है. हालाकि किसी भी हालत में रोहित शर्मा की टीम पाकिस्तान को हल्के में नहीं लेना चाहेगी. टीम की बात करें तो भारत के लिए सभी खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले दोनों मुकाबलों में अर्द्धशतक लगया है तो शिखर धवन टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

शानदार फार्म में है जाधव

मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी अम्बाती रायुडू और दिनेश कार्तिक के कंधों पर हैं और ये जोड़ी भी इस बड़े मैच में मौके का फायदा उठाते हुए उपयोगी योगदान करना चाहेगी. रायुडू ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में नाबाद 31 रन बनाये थे, पर बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा नहीं कर सके.  अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को क्रीज पर कुछ समय बिताया और 37 गेंद में 33 रन बनाये थे. केदार जाधव ने अपनी गेंदबाजी के अलावा बल्ले से भी अपनी अहमियत साबित की है.

ये भी पढ़ें- एशिया कप: रविंद्र जडेजा चुने गए मैन ऑफ द मैच, 29 रन देकर लिया 4 विकेट

एक साल से ज्यादा समय बाद वापसी कर रहे रविंद्र जडेजा ने भी मौके का अच्छा फायदा उठाया और बांग्लादेश के खिलाफ चार विकेट चटकाए. भारतीय टीम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी से शुरूआत में विकेट हासिल करने की उम्मीद एक बार फिर करेगी. पिछले मैच में केदार ने धीमी गेंदबाजी से सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये थे.

Related posts

आगरा में बीजेपी नेता की हत्या, लोगों ने आरोपी को पीट-पीट कर मार डाला

Rani Naqvi

LIVE: सत्ता मुख के मोह में देश को जेल खाना बनाया: पीएम मोदी

Rani Naqvi

लखनऊ पहुंची भारतीय टीम, 24 फरवरी को इकाना स्टेडियम में श्रीलंका से होगी भिड़ंत

Saurabh