खेल

टेस्ट गेंदबाजी रैंकिग में एक स्थान फिसले अश्विन

ashwin टेस्ट गेंदबाजी रैंकिग में एक स्थान फिसले अश्विन

दुबई। भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन बुधवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में एक स्थान फिसलकर तीसरे स्थान पर आ गए हैं। कई महीनों के अंतराल के बाद मैदान पर वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को हटा कर एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। स्टेन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को खत्म हुए दूसरे टेस्ट मैच में पांच विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। दक्षिण अफ्रीका ने यह टेस्ट मैच 204 रनों से अपने नाम किया।

ashwin

स्टेन कुल 26 बार टेस्ट मैच की एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने इस मैच में 99 रन देकर कुल आठ विकेट अपने नाम किए। इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और श्रीलंका के रंगना हेराथ क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। शीर्ष 10 में रवींद्र जडेजा भारत के दूसरे गेंदबाज हैं। बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा को आठवां स्थान मिला है। टेस्ट हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में हालांकि अश्विन अभी भी शीर्ष पर बने हुए हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और इंग्लैंड के मोइन अली क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज हैं। टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला।

आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ पहले स्थान पर बने हुए हैं जबकि इंग्लैंड के जोए रूट दूसरे और किवी टीम के कप्तान केन विलियमसन तीसरे स्थान पर हैं। भारतीट टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे आठवें स्थान पर हैं। वह शीर्ष 10 में इकलौते भारतीय हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-0 से श्रृंखला जीतने का फायदा दक्षिण अफ्रीका को मिला है और वह टेस्ट टीम रैंकिंग में दो स्थान चढ़कर पांचवें स्थान पर आ गई है। किवी टीम को हार का खामियाजा भुगतना पड़ा है और वह दो स्थान लुढ़क कर सातवें स्थान पर आ गई है।

 

Related posts

हैदराबाद ने केकेआर को हराकर किया आईपीएल से बाहर

bharatkhabar

महिला हाकी टीम का नेतृत्व करेंगी रानी रामपाल, 20 मई से कोरिया में होगा मुकाबला

bharatkhabar

भारत – श्रीलंका क्रिकेट सीरीज का बदला शेड्यूल, इस बार होगा डे-नाइट टेस्ट

Rahul