December 11, 2023 12:06 pm
मनोरंजन

आशुतोष को है संगीत की अच्छी समझ : रहमान

AR Rahman आशुतोष को है संगीत की अच्छी समझ : रहमान

मुंबई। दिग्गज संगीतकार ए.आर. रहमान ने बुधवार को कहा कि फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारीकर को किसी गीत के लिए सही धुन और बोल चुनने की अच्छी समझ है और यह उनकी फिल्मों के कई गीतों में नजर आती है। रहमान ने कहा, “आशुतोष के अंदर संगीत की बहुत ही दिलचस्प समझ है। उन्हें संगीत बनाने की प्रक्रिया बहुत भाती है। वह सही धुनों को चुनते हैं। वह सही बोल उठाते हैं और उन्हें जोश के साथ पर्दे पर पेश करते हैं। इसलिए हमेशा ही आशुतोष के साथ काम करने में अच्छा लगता है। मैंने उनकी फिल्मों में ‘ये जो देस’, ‘ख्वाजा मेरे ख्वाजा’ और फिल्म लगाने के गीत ‘चले चलो’ और ‘मितवा’ जैसे कुछ बहुत ही प्रसिद्ध गीत गाए हैं।”

AR Rahman

संगीत मंच ‘क्यूंकि’ के एक कार्यक्रम के दौरान फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ के बारे में रहमान ने बताया, “ऋतिक इस फिल्म में बहुत अच्छे लग रहे हैं। मैं पूरी टीम की सफलता की कामना करता हूं।”

 

Related posts

बर्थडे सॉन्ग गाते दिखे तैमूर अली खान, विडियो हुई वायरल

Samar Khan

“मेड इन चाइना” के रोल के लिए राजकुमार राव ने 8 किलोग्राम का वजन उठाने की हिम्मत कैसे जुटाई?

Trinath Mishra

The Kerala Story BO Collection Day 12: ‘द केरला स्टोरी’ 150 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

Rahul