featured देश पंजाब

टिकट के बटवारें को लेकर अशोक तंवर ने छोड़ा कांग्रेस का साथ

टिकट के बटवारें को लेकर अशोक तंवर ने छोड़ा कांग्रेस का साथ

नई दिल्ली। टिकट बंटवारे को लेकर अशोक तंवर कुछ समय से पार्टी आलाकमान से नाराज चल रहे थे। अशोक तंवर ने पांच करोड़ रुपये में टिकट बेचे जाने का आरोप भी लगाया था। आज उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए अशोक तंवर ने इस्तीफा देने की जानकारी दी।

हाल ही में अशोक तंवर ने कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर सभी जिम्मेदारियों से मुक्त करने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा, ‘मैंने पार्टी की सभी समितियों और जिम्मेदारियों से राहत देने के अनुरोध के साथ सोनिया गांधी को एक पत्र भेजा है। मैं एक साधारण पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम करना जारी रखूंगा।

हालांकि पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने से पहले उन्होंने ट्विटर पर पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने का ऐलान किया था और कहा था कि वो प्राथमिक सदस्य के तौर पर पार्टी के माध्यम से जनता की सेवा करते रहेंगे। लेकिन अब उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।

Related posts

सचिन पायलट ने सोनिया गांधी को दी दलित युवकों की बर्बरता से पिटाई किए जाने के मामले की रिपोर्ट

Rani Naqvi

बंगाल चुनाव के बाद आरएसएस में बड़ा फेरबदल 

Shailendra Singh

ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री वॉशिंगटन में हुई कोरोना पॉजिटिव, किया आइसोलेट

Rahul