राजस्थान featured

राजस्थान में कांग्रेस का सीएम कौन -गहलोत ने दिया जवाब

03 25 राजस्थान में कांग्रेस का सीएम कौन -गहलोत ने दिया जवाब

नई दिल्ली। राजस्थान में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर मामला अभी शांत ही नहीं हुआ था कि राजस्थान में कांग्रेस सीएम को लेकर घमासान तेज होता दिख रहा है। बता दे अगर कांग्रेस राजस्थान में चुनाव जीतती है तो उसके बाद प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है जिसमें अशोक ने बिना नाम लिए ही अपनी पार्टी के नेताओ पर जमकर निशाना साधा है।

 

03 25 राजस्थान में कांग्रेस का सीएम कौन -गहलोत ने दिया जवाब

युवा पद की इच्छा ना करें

बता दे कि गहलोत ने कहा यह सही है कि युवा जरुरी है पर युवा कतार को ना तोड़े और ना ही पद की इच्छा करें. युवा कतार को बड़ी करना सीखे। गहलोत ने बड़ी ही सीधे साधे तरीके से अपनी पार्टी के नेताओं पर हमला किया और गहलोत ने कहा कि हमने उस दौर में काम किया जब देश में कांग्रेस पार्टी की सिर्फ दो सीटें थी।

अशोक गहलोत को संगठन महासचिव बनाने के पीछे वजह

पीएम मोदी भटकातें हैं मुद्दा

इसी के साथ गहलोत ने क्रेंद और राज्य सरकार दोनों पर जमकर निशाना साधा गहलोत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को 16मिनट तक बोलने की चुनौती इसलिए दी क्योकि पीएम मोदी के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वो जानबूझकर मुद्दे को भटकाने की कोशिश करते हैं।
गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी सवाल पूछ रहे हैं किसानों को लेकर, युवाओं को लेकर, लेकिन वह जवाब देने के बजाए उसको अलग ढंग से ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।

न्यायपालिका नहीं है सुरक्षित

यही काम इन्होंने गुजरात में किया था। इनके पास जब जवाब नहीं होता है तो ये यही काम करते हैं और ये इस काम में माहिर है, लेकिन कर्नाटक की जनता इन चीजों में अब नहीं पड़ने वाली। लोग इनको समझने लगे हैं और कर्नाटक के चुनाव में इनको जवाब मिलेगा। राजस्थान के पूर्व सीएम ने न्यायपालिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज जैसा माहौल कभी देश में नहीं रहा। आज न्यायपालिका भी सुरक्षित नहीं रह गई। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश कह रहे हैं कि न्यायपालिका में सब कुछ ठीक नहीं है, इस तरह की न्यायपालिका में स्थिति लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।

दलितों के हमदर्द की नौटंकी

पूर्व सीएम ने दलितों को लेकर भी विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग बाहर से खाना मंगा कर दलितों कर खाते हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यही करते हैं और इनके बाकी नेता भी यही कर रहे हैं क्योंकि इनकी मानसिकता में यही है।

नरेंद्र मोदी और अमित शाह कर रहे है सीएम राजे की बेइज्जती

गहलतो ने राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह वसुंधरा राजे की बेइज्जती कर रहे हैं। और इससे राजस्थान की बेइज्जती हो रही है। वसुंधरा राजे को इस्तीफा दे देना चाहिए।

Related posts

उप्रःBSA कार्यालय में DI कक्ष के सामने प्रधानाध्यापक हुए बेहोश,कार्यालय में मची अफरा-तफरी

mahesh yadav

मध्यप्रदेश के पन्ना में बनेगा डायमंड पार्क, जानें क्या कुछ होगा ख़ास

Kalpana Chauhan

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पीएम  मोदी ने बंगाल के बेलूर मठ में युवाओं को किया संबोधित, जाने क्या कहा

Rani Naqvi