देश Breaking News featured राजस्थान

अशोक गहलोत बोले: मेरे बेटे को हराने की जिम्मेदारी लें सचिन पायलट

sachin pilot ashok gehot अशोक गहलोत बोले: मेरे बेटे को हराने की जिम्मेदारी लें सचिन पायलट

एजेंसी, जयपुर। हार के बाद पार्टी में रार शुरू हो गई है। कांग्रेस में राजस्थान ईकाई के नेता आमने-सामने आने की स्थिति में पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच दरार उस समय सामने आ गई, जब गहलोत ने जोधपुर लोकसभा सीट से अपने बेटे वैभव गहलोत की हार के लिए पायलट को जिम्मेदारी लेने को कहा।
गहलोत ने तर्क दिया कि जब पार्टी जीत दर्ज करती है, तो हर कोई इसका श्रेय लेना चाहता है और इसी तरह हार की भी सामूहिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। गहलोत ने कहा है कि सचिन पायलट को भरोसा था कि जोधपुर में बड़े अंतर से जीत मिलेगी और चुनाव प्रचार भी अच्छा था, इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें कम से कम उस सीट की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘अगर कोई कहता है कि सीएम या पीसीसी प्रमुख को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए, तो मेरा मानना है कि यह एक सामूहिक जिम्मेदारी है।’ 6 महीने पहले ही राजस्थान में सरकार बनाने वाली कांग्रेस लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटें हार गई। वैभव गहलोत जोधपुर सीट गजेंद्र सिंह शेखावत से हार गए।

Related posts

जाने बच्चों के लिए कितनी जरूरी है कोरोना वैक्सीन, लगवाए या नहीं

Rani Naqvi

एबीवीपी ने किन्नर समाज के साथ मिलकर मनाया स्वतंत्रता दिवस

Shailendra Singh

मंदसौर में डेंगू ने मचाया हाहाकार, 700 के करीब पहुंची मरीज़ों की संख्या

Rani Naqvi