हेल्थ

हींग के पानी से दूर होती हैं इतनी बीमारियां, शुरु करें सेवन

asfoetida हींग के पानी से दूर होती हैं इतनी बीमारियां, शुरु करें सेवन

नई दिल्ली। घर में खाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली हींग के कई फायदे हैं।हींग खाने का स्वाद बढ़ाता है और इसका इस्तेमाल कई तरह की बीमारियों के इलाज के लिए भी किया जाता है। हींग का पानी भी सेहत के लिए फायदेमंद होता है।

asfoetida हींग के पानी से दूर होती हैं इतनी बीमारियां, शुरु करें सेवन

 

हींग का सबसे बड़ा फायदा पेट की तकलीफ दूर करने के काम में आता है। अगर पेट में दर्द हो रहा हो तो हींग का पीना पीने से तुरंत आराम मिलता है।हींग का पानी पेट की एसिडीटी को खत्म करता है और पाचन क्रिया अच्छी करता है।

हींग का पानी कैंसर के खतरे को भी कम करता है। ये कैंसर की कोशिकाओं के विकार को रोकने में मदद करता है। ये अस्थमा के लिए भी फायदेमंद होता है।रोजाना हींग का पानी का सेवन हड्डियां मजबूत करती हैं। ये दांतों को भी मजबूत करता है।हींग का पानी डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होता हैं क्योंकि इसके पीने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है।

Related posts

दिल बेचारा की एक्ट्रेस को था थायराइड कैंसर, जानिए कैसे लेते है ये जान..

Rozy Ali

हरी प्याज का सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए रामबाण औषधि बना

piyush shukla

बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में कोरोना से 163 की मौत, 29754 नए मरीज

sushil kumar