Breaking News featured देश

आयुष्मान योजना के निदेशक के तौर पर सरकार ने दिनेश अरोड़ा को किया नियुक्त

15 02 2018 dr dinesh arora आयुष्मान योजना के निदेशक के तौर पर सरकार ने दिनेश अरोड़ा को किया नियुक्त

नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने बजट भाषण में देश को तोहफा देते हुए महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत का ऐलान किया था, जिसके तहत केंद्र सरकार ने दिनेश अरोड़ा को इस योजना का निदेशक बनाया है। 41 वर्षीय दिनेश 2018-19 का बजट पेश होने के करीब एक महीने पहले से इस कार्यक्रम के लिए काम कर रहे थे। बता दें कि दिनेश की अगुवाई में 150 अधिकारियों ने दिन-रात की कड़ी मेहनत के बाद इस योजना को अमली-जामा पहनाने में सफलता हासिल की है। दिनेश की बात करें तो वो केरल कैडर के साल 2002 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और फिलहाल नीति आयोग में स्वास्थ्य से जुड़े मामले देखते हैं।

वहीं मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान की बात करे तो इस योजना के जरिए सरकार देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा देगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट भाषण में इस योजना का ऐलान करते हुए कहा था कि इस योजना का खाका नीति आयोग ने तैयार किया है। दिनेश अरोड़ा आईएएस के साथ-साथ-साथ डॉक्टर भी हैं। जुलाई 2017 में नीति आयोग में शामिल होने से पहले वो केरल में साल 2006-09 तक नेशनल रूरल हेल्थ मिशन केरल से जुड़े हुए थे। वहीं इससे पहले वो केंद्रीय विद्युत मंत्रालय में ग्रामीण कार्यक्रम के निदेशक रह चुके हैं। 15 02 2018 dr dinesh arora आयुष्मान योजना के निदेशक के तौर पर सरकार ने दिनेश अरोड़ा को किया नियुक्त

इस योजना का निदेशक बनाए जाने को लेकर अरोड़ा ने बताया कि जब वह केरल में स्वास्थ अधिकारी थे तो उन्होंने पाया कि बीमा पॉलिसी राज्य स्वास्थ्य सुधारों के लिए फायदे का सौदा बना था। इस योजना की वजह से सरकार के स्वास्थ्य केंद्र और अस्पतालों की स्थिति में काफी सुधार देखा गया था। अपने बजट भाषण में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आयुष्मान भारत के अंतर्गत 1.5 करोड़ आरोग्य केंद्र खोलने की घोषणा भी की है, ताकि आम लोगों के पड़ोस में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सके। इन केंद्रों में सामान्य बीमारियों की मुफ्त दवाएं भी उपलब्ध होंगी।
बता दें कि आयुष्मान भारत योजना में आयुर्वेद की अहम भूमिका होगी। देश में खुलने वाले 1.5 करोड़ आरोग्य केंद्रों में आयुर्वेदिक दवाएं भी उपलब्ध होंगी। सामुदायिक चिकित्सा केंद्रों और जिला अस्पतालों में आयुर्वेदिक दवाओं से इलाज का पायलट प्रोजेक्ट अलग से चल रहा है। आयुष मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार आरोग्य केंद्रों में आयुर्वेद के साथ इसमें युनानी, सिद्ध, प्राकृतिक चिकित्सा और योग को भी जगह दी जाएगी। दिनेश अरोड़ा सरकार की दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं।

Related posts

उत्तराखंड में बारिश की तबाही से बदरीनाथ और गंगोत्री हाईवे हुआ बंद..

Rozy Ali

बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलने पर इरफान खान का पहला रिएक्शन आया सामने, कहा…

mohini kushwaha

चैंपियंस ट्रॉफी 2017: आज होगा भारत-पाक के बीच महा मुकाबला

Rani Naqvi