क्राइम अलर्ट देश

आर्यन खान केस में मुख्य गवाह किरण गोसावी आज लखनऊ में करेगा सरेंडर, फरार होने की बताई वजह

Aryan khan

Aryan Khan Drug Case: आर्यन खान ड्रग्स मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं, और अब आर्यन खान केस में मुख्य गवाह किरण गोसावी आज लखनऊ में सरेंडर करने जा रहा है। आपको बता दें कि किरण गोसावी गवाह बनाए जाने के बाद से लापता था। वहीं, आज किरण गोसावी ने दावा किया है कि वह 30 मिनट में लखनऊ में पुलिस के सामने सरेंडर करेगा।

गोसावी पर उसके बॉडीगार्ड प्रभाकर सेल ने करोड़ों रुपये की डील करने जैसे सनसनीखेज आरोप लगाए थे। ड्रग्स मामले के सामने आने के बाद से ही वह चर्चा में बना हुआ था। शुरुआती समय में उसकी आर्यन खान के साथ एक सेल्फी भी वायरल हुई थी। उस समय कई लोगों का लगा ​​था कि वह एनसीबी का अधिकारी है। ब्यूरो ने बाद में साफ किया कि वह एक निजी जासूस और एक प्लेसमेंट एजेंसी का मालिक है और क्रूज मामले में 10 स्वतंत्र गवाहों में से एक है।

वहीं, गोसावी का कहा कि, मैं महाराष्ट्र के बाहर आधे घंटे में आत्मसमर्पण कर रहा हूं। सब कुछ साफ हो जाएगा। वहीं, बॉडीगार्ड द्वारा लगाए गए आरोप पर गोसावी ने कहा कि, सब आरोप झूठे हैं और मैं चाहता हूं कि पुलिस और एजेंसी उसकी जांच करें और सच बाहर आये। इसके साथ ही किरण ने अपनी फरार होने की वजह से बारे में बताते हुए कहा कि, मुझे धमकी मिल रही है और मेरी जान को खतरा है।

Related posts

गाड़ी से उतरे और टहलते हुए लापता हो गए कैफे कॉफी डे के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ

bharatkhabar

अमरनाथ यात्रा : कल से शुरू हो रही है यात्रा, आज का पहला जत्था रवाना, तैयारियां पूरी

Rahul

चीनी सामान के बहिष्कार से भड़का चीन कहा : संबंधों पर पड़ सकता है असर

shipra saxena