featured Breaking News देश

हार्दिक के बचाव में केजरीवाल, खडसे को बताया देशद्रोही

Kejriwal हार्दिक के बचाव में केजरीवाल, खडसे को बताया देशद्रोही

नई दिल्ली। गुजरात में पटेल आरक्षण आंदोलन के मुख्य नेता और राजद्रोह का आरोप झेल हार्दिक पटेल के बचाव में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल उतर आए हैं। हार्दिक के समर्थन में केजरीवाल ने एक वीडियो जारी कर एक प्रश्न पूछा है कि आखिर हार्दिक जेल की सजा क्यों काट रहे हैं?

इस वीडियो में केजरीवाल कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि हार्दिक पटेल पिछले 8 महीने से जेल में बंद हैं। आखिर उनका गुनाह क्या है। हार्दिक ने देश के खिलाफ कुछ नहीं कहा या किया। जो मुद्दा हार्दिक ने उठाया, वह लाखों गुजराती उठा रहे हैं, तो क्या वे लाखों गुजराती देशद्रोही हो गए?

वीडियो में केजरीवाल महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री एकनाथ खडसे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हार्दिक पटेल जो बात कह रहे हैं उससे आप असहमत हो सकते हैं लेकिन वह देशद्रोह नहीं है। देशद्रोही हार्दिक पटेल नहीं, खड़से जैसे नेता हैं। केजरीवाल ने महाराष्ट्र के पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे को दाउद इब्राहिम के साथ उनकी कथित बातचीत के लिए ‘देशद्रोही’ करार दिया है।

Related posts

पूरे मंत्रिमंडल के साथ ‘द केरल स्टोरी’ देखेंगे सीएम, UP में फिल्म को टैक्स फ्री भी करेंगे CM YOGI

Rahul

‘मेड इन इंडिया’ का विमान पहली बार भारतीय आसमान में भरेगा उड़ान

Rani Naqvi

सेंट्रल विस्टा: दिल्ली हाईकोर्ट ने निर्माण कार्य पर रोक लगाने के किया इनकार, याचिकाकर्ता पर लगाया जुर्माना

Saurabh