देश featured मनोरंजन राज्य

चेन्नई में कमल हासन से मुलाकात करेंगे दिल्ली के सीएम केजरीवाल, होगी ये खास बात

kejriwal and kamal haasan

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल गुरूवार को चेन्नई जाएंगे जहां वो बॉलीवुड अभिनेता और राजनीति नई पार्टी को लेकर एलान करने वाले कमल हसन से मुलाकात करेंगे। केजरीवाल और कमल हसन की मुलाकात की खबर ने राजनीति गलियारों में हलचल मचा दी है। केजरीवाल के चेन्नई जाने की बात की पुष्टी मुख्यमंत्री कार्यलय के एक अधिकारी ने की है। साथ ही ये भी बताया है कि केजरीवाल वहां कमल हासन से मुलाकात करेंगे। खबर ये भी है कि अगर केजरीवाल और कमल हसन की मुलाकात सफल होती है तो वो राजनीति पार्टी बनाने के फैसले को बदल सकते है। और दक्षिण में आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

kejriwal and kamal haasan
kejriwal and kamal haasan

बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि कमल हासन सिंतबर के आखिर में अपनी अलग पार्टी बनाने वाले हैं। सूत्रों का कहना था कि कमल हासन इसी नवंबर में होने वाले चुनाव में अपने समर्थकों को उतार सकते हैं। मीडिया से बात करते हुए कमल हासन ने कहा था कि वो अपनी पार्टी का गठन करना चाहते हैं। 62 वर्षीय कमल का कहना है कि मैं इस बारे में सोच रहा हूं लेकिन ऐसा में अपनी खुशी के लिए नहीं बल्कि मजबूरी के तहत सोच रहा हूं। उन्होंने कहा कि एस दौर में आखिर कौन सी ऐसी मौजूदा पार्टी है जो राजनीति में मेरे सुधारवादी उद्देश्‍यों को पूरा करने के लक्ष्‍यों को पूरा करने के लिए प्‍लेटफॉर्म या विचारधारा प्रदान करती हो?’

वहीं पिछले दिनों कमल हासन ने एआईएडीएमके के दोनों गुटों के विलय पर निशाना साधते हुए कहा था कि ये लोगों को पोगल बनाने जैसा है। कमल हासन ने ट्वीट किया, ‘गांधी टोपी, कश्मीरी टोपी और अब जोकर टोपी। क्या यह सब आपके लिए पर्याप्त है या आप अभी भी कुछ और चाहते हैं। तमिल लोग कृपया जवाब दें। कमल हासन की यह टिप्पणी दो एआईएडीएमके गुटों के विलय पर आई है। इसमें एक गुट तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी व दूसरा पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम का है।

Related posts

इस फ्रांसीसी परिवार ने होली मनाने के लिए क्यों चुना यूपी का गांव, जानिए क्या है मामला

Aditya Mishra

चोरों ने देर रात शिक्षक के घर को बनाया निशाना, जांच में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

Aman Sharma

क्रिसमस को लेकर महाराष्ट्र में गृह मंत्रालय ने जारी किए निर्देश, जानें चर्च में कितने लोगों को जाने की होगी अनुमति

Aman Sharma