featured Breaking News देश

केजरीवाल ने मानी गलती, बोले हार पर करेंगे आत्मचिंतन

Arvind Kejriwal केजरीवाल ने मानी गलती, बोले हार पर करेंगे आत्मचिंतन

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनावों में करारी हार के बाद ईवीएम मशीन पर हार का ठीकरा फोड़ने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है। केजरीवाल ने टेवीट करते हुए साफ-साफ शब्दों में अपनी गलती मानते हुए कहा है कि पिछले दो दिनों में मैंने कई कार्यकर्ताओं से बात की है। सच्चाई सामने है, हमने गलती की है।

केजरीवाल के ट्वीट में सबसे खास यह है कि उन्होंने कहा है कि यह गलती सुधारने का वक्त है न कि बहाने बनाने का।

ट्वीट में कहा:-

पिछले दो दिनों में मैंने कई कार्यकर्ताओं से बात की, ये सच है कि हमने हमने गलती की है। लेकिन, अब आत्मचिंतन का समय है और गलती को सुधारने का। हमारी जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के प्रति है। अब समय काम करने का है, बहाने बनाने का नहीं। केजरीवाल ने लिखा कि अब काम करने का वक्त है। साथ ही केजरीवाल ने दिल्लीवालों को भरोसा दिया कि हार का उनकी सरकार के काम पर असर नहीं पडेगा।

Related posts

किसान ने धरनास्थल पर लगाई फांसी, किसानों के तेवर शख्त

Aman Sharma

‘सुपरबग्सः द एंड ऑफ एंटीबायोटिक्स?’ प्रदर्शनी की नई दिल्ली में  भव्य शुरुआत

Trinath Mishra

गिलानी के दामाद सहित सात की आज होगी पेशी, अलगाववादियों ने किया बंद का आह्वान

Pradeep sharma