featured मनोरंजन

रिलीज हुआ अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का ट्रेलर

kejriwal movie an insignificant man

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर बनने वाली डॉक्यूमेंट्री फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ‘ऐन इन्सिग्निफिकेंट मैन’ नाम की इस डॉक्युमेंट्री का निर्माण विनय शुक्ला और खुशबू रांका ने किया है। उनका कहना है कि यह एक नॉन फिक्शनल पॉलिटिकल फिल्म है जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता से लेकर राजनेता बने अरविंद की कहानी को दिखाया गया है।

kejriwal movie an insignificant man
kejriwal movie an insignificant man

बता दें कि डॉक्युमेंट्री के ट्रेलर की शुरुआत अरविंद केजरीवाल से होती है जो शुरू में अपना नाम बताते हैं। ट्रेलर में आम आदमी से आम आदमी पार्टी बनने तक के सफर के हर उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है। पहले हिस्से में पार्टी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों, केजरीवाल पर स्याही फेंकने जैसे कई किस्से दिखाए गए हैं। साथ ही ट्रेलर में पार्टी से अलग होकर ‘स्वराज पार्टी’ बनाने वाले राजनेता योगेंद्र यादव को भी प्रमुखता से दर्शाया गया है।

इतना ही नहीं फिल्म में भारत में 17 नवम्बर को रिलीज होगी और इसे अमेरिकी मीडिया कंपनी वाइस रिलीज करेगी। इस फिल्म को मास्टरपीस बताते हुए वाइस ने घोषणा की है कि अब वह फिल्म को पूरे भारत और इंटरनैशनल लेवल पर रिलीज करने कि लिए निर्माता आनंद गांधी की मेमिसिस लैब के साथ साझेदारी करेगी। वाइस डॉक्युमेंट्री फिल्म्स के कार्यकारी निर्माता जेसन मोजिका ने कहा, ‘मैंने ऐन इन्सिग्निफिकेंट मैन टोरंटो इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल 2016 में देखी और मुझे लगा कि यह फिल्म मार्शल करी की ‘स्ट्रीट फाइट’ के बाद जमीनी राजनीति पर बनी सबसे बेहतरीन डॉक्युमेंट्री फिल्म है।

Related posts

UP: एक मार्च से खुलेंगे प्राइमरी स्‍कूल, अभिभावक पढ़ लें ये कोरोना नियम     

Shailendra Singh

Corona Vaccination: लखनऊ में पिंक बूथ के बाद अब बनेंगे ड्राइवर-स्ट्रीट वेंडर्स बूथ

Shailendra Singh

सपा पर बीजेपी प्रत्याशी बघेल का तंज, कहा- बीजेपी आएगी, गुंडों पर फिर बुल्डोजर चलाएगी

Saurabh