featured देश बिहार राज्य

शरद की सदस्यता खत्म होने पर नीतीश के विरोध में उतरे केजरीवाल

kejariwal nitish

नई दिल्ली। अब तक जनता दल यूनाइडेट (जेडीयू) प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पहली बार खुलकर उनके खिलाफ कोई बयान दिया है। केजरीवाल ने जेडीयू के बागी नेता शरद यादव को राज्यसभा से अयोग्य करार दिए जाने के फैसले को अवैध और असंवैधानिक करार दिया है।

kejariwal nitish
kejariwal nitish

बता दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘शरद यादव जी को अयोग्य घोषित किया जाना पूरी तरह से अवैध और असंवैधानिक है। यह राजनीतिक प्रतिशोध है| हम दृढ़ता से इसकी निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि अयोग्यता रद्द कर दी जाए। नीतीश कुमार से अनबन और शरद यादव के बागी तेवरों की वजह से ही जेडीयू ने उनकी राज्यसभा सदस्यता खत्म करने का फैसला किया था।

वहीं राज्यसभा में जदयू के नेता आरसीपी सिंह ने याचिका भेज उनकी सदस्यता खारिज करने की मांग की थी। नतीजतन सोमवार से उनकी सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई।
उल्लेखनीय है कि कपिल मिश्रा द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों से घिरे दिल्ली केजरीवाल को संकट की घड़ी में राजनीतिक दलों में सबसे पहला समर्थन नीतीश कुमार की जेडी(यू) से ही मिला था। जेडी (यू) नेता के. सी. त्यागी ने केजरीवाल के घर जाकर उनके प्रति अपना समर्थन जताया था।

साथ ही इससे पहले केजरीवाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ लाकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की योजना बनाई थी। इसके साथ ही दोनों नेताओं को कई बार एक मंच पर देखा गया लेकिन नीतीश कुमार ने पाली बदलते हुए बिहार में भाजपा के समर्थन से सरकार बना ली जिसके बाद ये दूरी पहली बार सार्वजनिक मंच पर सामने आई है।

Related posts

लालू ने की बैटिंग, बीजेपी के छक्के छुड़ाने के लिया दिया न्योता

Srishti vishwakarma

CWC की बैठक में इन नेताओं के बीच छिड़ी जुबानी जंग, मई में होगा अध्यक्ष पद का चुनाव

Aman Sharma

जानिए: क्यों मक्का मस्जिद केस में आरोपियों को बरी करने वाले जज ने दिया इस्तीफा

Rani Naqvi