featured देश

बवाल से केजरीवाल नाराज, अमानतुल्ला ने विश्वास पर जताया था ‘अविश्वास

kejriwal kumar viswas amanbadula 1 बवाल से केजरीवाल नाराज, अमानतुल्ला ने विश्वास पर जताया था 'अविश्वास

नई दिल्ली। आप नेता कुमार विश्वास ने लागातर आप को मिल रही हार पर अपनी अवाज उठाई तो उसे पार्टी विधायक अमानतुल्ला ने बागी करार दिया। अमानतुल्ला ने कुमार के विश्वास पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो पार्टी को हड़पना चाहते है। आप विधायक के बोल पार्टी आलाकमान केजरीवाल के पास एक पत्र के रुप में पहुंचे जिस पर पार्टी के 20 विधायकों ने हस्ताक्षर कर पार्टी से अमानतुल्ला की बार्खास्तगी की मांग कर डाली।

kejriwal kumar viswas amanbadula 1 बवाल से केजरीवाल नाराज, अमानतुल्ला ने विश्वास पर जताया था 'अविश्वास

कुमार विश्वास का बयान मीडिया में काफी तूल पकड़ने लगा जिस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मामले को संभालते हुए ट्वीट किया और अपना छोटा भाई करार दिया। केजरीवाल ने लिखा, कुमार मेरा छोटा भाई है। कुछ लोग हमारे बीच दरार दिखा रहे हैं, ऐसे लोग पार्टी के दुश्मन हैं !वो बाज़ आयें। हमें कोई अलग नहीं कर सकता।

 

अलका ने दिया विश्वास का साथ:-

अमानतुल्ला के कुमार विश्वास के खिलाफी की गई टिप्पणी से विधायकों में काफी नाराजगी और वो एक एक करके लोगों को सामने आ रही है। अलका ने विश्वास का साथ देते हुए कहा कि वो पार्टी के एक बड़े नेता है उनके बारे में ऐसा कुछ कहने से पहले दस बार सोच लेना चाहिए। अगर अमानतुल्ला के पास कोई सबूत है तो उसे पार्टी को दिखाए और उसके बारे में पहले पार्टी को बताना चाहिए डायरेक्ट मीडिया फोरम में नहीं।

अमानतुल्ला ने कुमार विश्वास पर लगाए थे गंभीर आरोप:-

अमानतुल्ला ने कुमार विश्वास पर गंभीर आरोप लगाए थे। कुमार को भाजपा का एजेंट करार देते हुए कहा था कि वो करोड़ों रुपये देकर आप विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। वो अपने घर पर विधायकों को बुलाकर कह रहे हैं कि मुझे पार्टी का संयोजक बनवाओ नहीं तो भाजपा में चलो क्योंकि भाजपा एक करोड़ रुपए देने के लिए तैयार है।

क्या कहा था कुमार विश्वास ने?

कुमार विश्वास ने एक चैनल को दिए गए साक्षात्कार में पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर कई सवाल उठाए थे। कुमार ने कहा था कि एमसीडी चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद आप अपने नेतृत्व में परिवर्तन पर विचार करने में नहीं हिचकेगी। हार के लिए ईवीएम को पूरी तरह से दोषी कहना गलत है क्योंकि जनता में पार्टी को लेकर काफी अविश्वास है।

केजरीवाल ने किया आप का आत्मंथन:-

पंजाब और एमसीडी चुनावों में हार के बाद आप पार्टी में अंदरुनी हाहाकार मचा हुआ है। पार्टी में एक के बाद एक नया विवाद सामने आ रहा है। इन्हीं सबके बीच आप के संयोजक केजरीवाल ने पार्टी की बैठक बुलाई और इस मुद्दे पर बातचीत की। कहा जा रहा है इस बैठक का अहम मुद्दा अमानतुल्ला का बयान रहा। जिस पर केजरीवाल अपने पार्टी विधायको से काफी नाराज दिखाई दिए।

Shipra बवाल से केजरीवाल नाराज, अमानतुल्ला ने विश्वास पर जताया था 'अविश्वास (शिप्रा सक्सेना)

Related posts

यूपी को पिछड़ा कहने वाले लें सबक, सपा के खिलाफ साजिश: मुलायम

bharatkhabar

रघुवर राज में बेटियां सुरक्षित नहीं,2 लड़कियों का अपहरण कर किया सामूहिक बलात्कार

rituraj

करीना के साथ फलर्ट करना कार्तिक को पड़ा भारी, फैंस ने लगाई क्लास

rituraj