featured देश राज्य

अरूणाचल प्रदेश के पास 6.4 की तीव्रती के भूकंप से हिली भारत-चीन की सीमा

bharat china bhukamp

नई दिल्ली। शनिवार को तेज भूकंप के झटको की वजह से अरूणाचल प्रदेश हिल गया। ये भूकंप अरूणाचल के पास भारत-चीन की सीमा पर आया है। भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप का का केंद्र जमीन से दस किलोमीटर अंदर था। खबर है कि भूकंप की वजह से अभी तक किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं आई है। वहीं एक हफ्ते पहले ही ईरान- ईराक में भूंकप ने भारी तबाही मचाई थी। बीते रविवार को आए ईरान-ईराक में 7.3 तीव्रता के भीषण भूकंप से दोनों देशों में 530 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवाई थी और हजारों लेग घायल हुए थे।

bharat china bhukamp
bharat china bhukamp

बता दें कि भूकंप से ईरान में 407 लोगों की मौत हो गई और 7,460 अन्य घायल हो गए। वहीं, इराक के गृह मंत्रालय का कहना है कि देश के उत्तरी कुर्द क्षेत्र में भूकंप से कम से कम सात लोगों की जान गई है और 535 अन्य घायल हुए हैं। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के बिल्कुल हालिया माप के अनुसार भूकंप इराक के पूर्वी शहर हलबजा के 31 किलोमीटर बाहर 23.2 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।

वहीं दक्षिण कोरिया के दक्षिण पूर्वी शहर पोहांग में भी 15 नवंबर को 5.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसमें 50 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे, जबकि 1,500 लोग ने घरों के बाहर शरण ली है। इस देश में यह अब तक दूसरा सबसे शक्तिशाली भूकंप था, जिसका केंद्र जमीन से नौ किलोमीटर की गहराई में था।

Related posts

मानवता शर्मसार: 60 किलोमीटर तक ढोया पत्नी का शव, नहीं मिली एंबुलेंस

bharatkhabar

18 मई को अपरा एकादशी के मौके पर भूलकर भी न करें ये काम , वरना हो जाएगा भारी नुकसान..

Mamta Gautam

स्त्री के आगे फीकी पड़ी गोल्ड की चमक, हॉरर और कॉमेडी की छौंक का परफेक्ट मिक्स

mohini kushwaha