देश

अरुणाचल के राज्यपाल बर्खास्त किए जाएं : कांग्रेस

kapil sibal 1 अरुणाचल के राज्यपाल बर्खास्त किए जाएं : कांग्रेस

नई दिल्ली| कांग्रेस ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश की बर्खास्त सरकार को बहाल करने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है और राज्यपाल ज्योति प्रसाद राजखोवा को बर्खास्त करने की मांग की। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जो केंद्रीय मंत्री अरुणाचल प्रदेश से जुड़ा फैसला लेने में शामिल थे, उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

kapil sibal

उन्होंने अरुणाचल प्रदेश सरकार को गिराने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं की एक व्यवसायी के साथ षडयंत्र रचने से जुड़ी बातचीत के कथित टेप की जांच कराने की मांग की।

सिब्बल ने कहा, “मैंने सुना है कि राजखोवा अवकाश पर हैं, उन्हें लंबे अवकाश पर जाना चाहिए। यदि वह नहीं पद छोड़ते हैं तो उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए।”

पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा, “मैं मांग करता हूं कि केंद्र सरकार के वे मंत्री माफी मांगें, जो सरकार गिराने की इस साजिश का हिस्सा थे।”

मेरी तीसरी मांग यह है कि भाजपा नेताओं की एक व्यवसायी के साथ जो कथित रूप से बातचीत टेप की गई है, उसकी जांच की जाए।

सिब्बल की यह टिप्पणी सर्वोच्च न्यायालय से अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री नाबाम तुकी सरकार की बहाली का आदेश आने के बाद आई है।

उन्होंने कहा, “आज यह साबित हो गया कि न्यायपालिका लोकतंत्र की रक्षा कर सकती है।”
(आईएएनएस)

Related posts

किसान आंदोलन 58वां दिन: विभान भवन में शुरु हुई 11वें दौर की बैठक

Aman Sharma

मुजफ्फरपुर मामला: sc ने लगाई बिहार पुलिस को फटकार कहा, पूर्व मंत्री फरार और किसी को नहीं पता

mahesh yadav

पानी या रोटी निगलने में समस्या हो तो तत्काल चिकित्सक को दिखाएं

sushil kumar