featured देश

नोटबंदी पर विपक्ष को जेटली की चुनौती, हिम्मत है तो बहस शुरू करें

jetli नोटबंदी पर विपक्ष को जेटली की चुनौती, हिम्मत है तो बहस शुरू करें

नई दिल्ली। विपक्ष की तरफ से नोटबंदी पर लगातार हो रहे विरोध पर आखिरकार जेटली ने संसद में चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि नोटबंदी पर विपक्ष के साथ वो बहस के लिए तैयार हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी के मुद्दे पर बुधवार को विपक्ष को एक बहस शुरू करने की चुनौती दी।इस मामले पर पिछले 16 नवम्बर को संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही दोनों सदनों में हंगामा जारी है। जेटली ने राज्यसभा में कहा, ” विपक्ष किसी न किसी कारण से सदन की कार्यवाही बाधित कर रहा है। अगर उनमें हिम्मत है तो मैं उन्हें बहस शुरू करने की चुनौती देता हूं।”

jetli

वित्त मंत्री ने विपक्ष पर यह भी आरोप लगाया कि वे प्रचार के लिए इस मुद्दे को उठाते हैं। उन्होंने कहा, “वे टेलीविजन पर कवरेज के लिए इस मुद्दे को प्रतिदिन दो मिनट के लिए शून्यकाल के दौरान उठाते हैं। उन्हें इस बात की कोई चिंता नहीं है कि बहस जारी रहती है या नहीं।” नोटबंदी के मुद्दे पर सदन में विपक्ष के हंगामे के बाद जेटली शून्यकाल के दौरान उच्च सदन में बोल रहे थे।

बता दें कि 500-1000 के नोट बैन हो जाने के बाद से देश भर में लोगों को हो रही परेशानी का हवाला देते हुए विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। चुनावों के पहले सरकार के द्वारा लिए गए इस फैसले से विपक्ष को सरकार पर प्रहार करने का मौका मिल गया है जिसे वो लगातार भुनाने में लगी हुई है।

Related posts

रूस के सबसे रहस्यमय डायटलोव हादसे से उठा पर्दा..

Rozy Ali

भारत करेगा जलवायु परिवर्तन पर अगुवाई

Rani Naqvi

पाकिस्तानी जेल में भारतीय कैदी पर हमले, सुषमा ने तत्काल उठाया यह कदम

bharatkhabar