featured देश

पीएम मोदी ने कहा नोटबंदी का फैसला आतंकवाद रोकने में निर्णायक

modi and jaitley पीएम मोदी ने कहा नोटबंदी का फैसला आतंकवाद रोकने में निर्णायक

नई दिल्ली। संसद के हंगामे के बीच मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने संसदीय दल की कार्यकारिणी बैठक बुलाई है जिसमें उन्होंने नोटबंदी के फैसले के बारे में संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस फैसले से गरीबी मिटाने में न केवल मदद मिलेगी बल्कि कालाधन से भी छुटकारा मिल जाएगा।

modi-and-jaitley

अपडेट:-

  • पीएम मोदी ने कहा नोटबंदी फैसला आतंकवाद रोकने में निर्णायक
  • पीएम मोदी ने कहा विपक्ष फैला रहा है अफवाहें
  • संसदीय दल की बैठक में भावुक हुए पीएम मोदी
  • जेटली ने कहा विपक्ष की तरफ से हमले बेबुनियाद
  • जेटली ने कहा कुछ समय तक हो सकती है कठिनाई
  • जेटली ने कहा अाने वाले समय में कृषि क्षेत्र पर रहेगा फोकस
  • जेटली ने कहा इस फैसले से कालेधन से छुटकारा मिलेगा
  • जेटली ने कहा डिजिटल यूजर्स की संख्या बढ़ी
  • जेटली ने कहा नोट की कमी से कारोबार धीमा हो सकता है
  • जेटली ने कहा ग्रामीण इलाकों में नए नोट पहुंचाने पर फोकस
  • जेटली ने कहा ईमानदारी से टैक्स दें तो उधार नहीं लेना पड़ेगा
  • जेटली ने कहा आने वाले दिनों में गांवो पर फोकस रहेगा
  • जेटली ने कहा अभी 4 से 5 लाख रुपए उधार लेना पड़ता है
  • जेटली ने कहा टैक्स से आता है 16 लाख रुपए
  • जेटली ने कहा इस फैसले से गरीबी मिटाने में मदद मिलेगी
  • जेटली ने कहा सरकार नोटबंदी पर चर्चा करने को तैयार
  • जेटली ने कहा नोट बैन के फैसले को सर्जिकल स्ट्राइक न कहें
  • जेटली ने कहा फैसले के लिए बहुत हिम्मत चाहिए थी
  • जेटली ने कहा पूरा देश ने इस फैसले का स्वागत किया
  • जेटली ने कहा कहा पूरा देश साथ है
  • अरुण जेटली ने कहा नोटबंदी का फैसला देश हित में है

Related posts

पाकिस्तान की परमाणु हथियार की धमकी पर अमेरिका हुआ नाराज

shipra saxena

गाजियाबाद में होगा मोदी और राहुल के बीच मुकाबला

kumari ashu

बंगाल की सरकार पर इतना असमंजस क्यों, विजयवर्गीज का इशारा क्या बता रहा है?

bharatkhabar