featured देश बिज़नेस

अरूण जेटली ने की पीएनबी घोटाला मामले में नियमों को कड़ा करने की बात

Arun Jaitley अरूण जेटली ने की पीएनबी घोटाला मामले में नियमों को कड़ा करने की बात

नई दिल्ली। अरूम जेटली ने एक बार फिर पीएनबी घोटाला मामले में नियमों को कड़ा करने की बात दौहराई है। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सात साल से हो रहे 11,400 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले को नहीं पकड़ पाने को लेकर नियाम कों की शनिवार को आलोचना की। उन्होंने कहा कि देश के नियामक नेताओं की तरह जवाबदेह नहीं हैं। इस सप्ताह में घोटाले पर दूसरी बार बोलते हुए जेटली ने कहा कि घोटालेबाजों के साथ कर्मचारियों की सांठगाठ परेशान करने वाली बात है। किसी ने इसपर आपत्ति नहीं की, यह भी परेशान करने वाली बात है।

Arun Jaitley अरूण जेटली ने की पीएनबी घोटाला मामले में नियमों को कड़ा करने की बात

बता दें कि नियाम कों को धोखाधड़ी की पहचान और इन्हें रोकने के लिए तीसरी आंख खुली रखनी चाहिए। ईटी ग्लोबल बिजनेस समिट में उन्होंने कहा कि उद्यमियों को नैतिक कारोबार की आदत डालने की जरूरत है क्योंकि इस तरह के घोटाले अर्थव्यवस्था पर धब्बा हैं और ये सुधारों एवं कारोबार सुगमता को पीछे धकेल देते हैं।

वहीं उनका कहना है कि कर्जदाता-कर्जदार के संबंधों में अनैतिक व्यवहार का खत्म होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो संलिप्त व्यक्तियों को सजा देने के लिए नियमों को सख्त किया जाएगा। वित्तमंत्री ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर पाने को लेकर बैंक प्रबंधन की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि बैंक में क्या चल रहा है इससे शीर्ष प्रबंधन की अनभिज्ञता और अपर्याप्त निगरानी चिंताजनक है।

Related posts

ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज

Samar Khan

जानिए अटल बिहारी वाजपेयी ने बतौर सांसद क्या था संसद में

rituraj

पंडित गया प्रसाद जी महाराज: भक्ती की मिसाल, गिरिराज की तलहटी में झाड़ू लगाते गुजार दिए थे 65 साल

Saurabh