देश

मानहानि केसः अरुण जेटली ने दर्ज कराया अपना बयान

Arun jaitly 1 मानहानि केसः अरुण जेटली ने दर्ज कराया अपना बयान

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने मानहानि के मामले में  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं आम आदमी पार्टी (आप) के पांच अन्य नेताओं के खिलाफ केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली का बयान दर्ज किया। जेटली बयान दर्ज कराने के लिए अदालत पहुंचे थे। जेटली का बयान एक संयुक्त निबंधक ने दर्ज किया।

arun-jaitly

जेटली ने पिछले वर्ष दिसंबर में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और आप के नेता कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक बाजपेयी के खिलाफ मानहानि का दीवानी मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा गया था कि इन नेताओं ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ से जुड़े मामले में झूठे और बदनाम करने वाले बयान दिए, जिससे उनकी साख को नुकसान पहुंचा।

जेटली ने आरोप लगाया कि आप के नेताओं ने उन पर क्रिकेट संस्था में कथित गड़बड़ी और वित्तीय घपले को लेकर उन पर हमले करके बदनाम किया, जिसके वह वर्ष 2013 तक करीब 13 साल अध्यक्ष रहे। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए छह मार्च, 2017 की तारीख तय की है।

 

Related posts

कांग्रेस के आठ राज्यसभा उम्मीदवार घोषित

bharatkhabar

‘स्याही लगाकर की जाएगी नोट बदलने वाले लोगों की पहचान’

Rahul srivastava

कश्मीर मुद्दे पर प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक करेंगे: राजनाथ

bharatkhabar