featured देश

GST बिल पर लोकसभा में हुई चर्चा, अरुण जेटली ने बताया क्रांतिकारी बिल

arun jaitley 1 1 GST बिल पर लोकसभा में हुई चर्चा, अरुण जेटली ने बताया क्रांतिकारी बिल

नई दिल्ली। जीएसटी को सरकार एक जुलाई से पूरे देशभर में लागू करना चाहती है ताकि सभी जगह एक टैक्स प्रणाली हो। इसी कड़ी में बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स से संबंधित कई फायदें गिनाए और सदन में इस पर चर्चा की गई।

arun jaitley 1 1 GST बिल पर लोकसभा में हुई चर्चा, अरुण जेटली ने बताया क्रांतिकारी बिल

दरअसल कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने जीएसटी को लागू करने के लिए अहम चार विधेयकों को सदन में पेश किया गया था। इन बिलों में सेंट्रल जीएसटी, इंटीग्रेटेड जीएसटी, यूनियन टेरिटरी जीएसटी और कॉम्पसेशन जीएटी बिल शामिल है। सदन में चर्चा के दौरान अरुण जेटली ने कहा इस बिल के माध्यम से देश में एक राष्ट्र, एक कर की प्रणाली की शुरुआत होगी। जनमानस को ध्यान में रखते हुए टैक्स की दरें मौजूदा स्तर पर ही रखी जाएंगी ताकि इसका महंगाई पर कोई भी असर ना पड़े।

जीएसटी है क्रांतिकारी बिल:-

इस बिल की खासियत गिनाते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि ये बिल एक क्रांतिकारी बिल है जिसका सभी को फायदा मिलेगा। अभी की अगर बात की जाए तो कुछ टैक्स लगाने का अधिकार केंद्र को था तो कुछ राज्य को अब पूरे देश में एक टैक्स प्रणाली होगी। लोकसभा में बिल पेश करते हुए जेटली ने सदन में लोगों को इसके एक -एक पहलू से अवगत कराया।

वहीं जीएसटी बिल पर चर्चा में कांग्रेस के नेता वीरप्पा मोइली ने कहा ये कानून की पूर्ववर्ती सरकार का उठाया गया गेमचेंजर कानून था इसलिए इस ये कोई गेमचेंजर कानून नहीं बल्कि एक छोटा सा कदम है।

Related posts

कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की सम्पत्ति हुई 15.88 करेाड़, 2014 में 9.4 करोड़ थी, पांच मुकदमों में है आरोपी

bharatkhabar

आरक्षण और आवंटन की अंतिम सूची 26 मार्च तक, जल्द होंगे पंचायत चुनाव

Aditya Mishra

इस वर्ष के अंत बनेंगी कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक-वी 50, 000 खुराक, जानें इलाज में कितनी प्रभावी

Trinath Mishra