featured देश मनोरंजन

परेश रावल के ट्वीट पर अरुंधती ने दिया ये जवाब

Untitled 47 परेश रावल के ट्वीट पर अरुंधती ने दिया ये जवाब

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता परेश रावल के ट्वीट पर लेखिका अरुंधती राय ने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से मना किया हैं। एक न्यूज से चैनल से बातचीत में लेखिका ने कहा कि मैं इसे तूल नही देना चाहती इस वक्त मैं जरुरी कामों में व्यस्त हूं।

Untitled 47 परेश रावल के ट्वीट पर अरुंधती ने दिया ये जवाब
अरुंधती राय की नई किताब द मिनिस्ट्री ऑफ अटमोस्ट हैप्पीनेस’ अगले महीने बाज़ार में आ रही है फिल्म अभिनेता परेश रावल ने ट्वीट कर कहा था कि “पत्थरबाज़ को आर्मी की जीप से बांधने के बजाय अरुंधती राय को बांधना चाहिए।


माना जा रहा है कि परेश रावल की टिप्पणी से पहले कुछ पाकिस्तानी चैनलों पर यह ख़बर आई कि अरुंधती राय कश्मीरी युवक को जीप पर बांधने की घटना के बाद कश्मीर गई थीं और पाकिस्तान समर्थक बयान दिया। अरुंधती ने कहा कि ये बिल्कुल गलत है और वह इस बीच कभी कश्मीर गई ही नहीं। राय ने एनडीटीवी इंडिया से कहा कि वह अपनी नई किताब को लेकर उत्साहित हैं, जो अगले महीने दुनिया के 30 देशों में एक साथ रिलीज़ हो रही है।

जेडीयू नेता शरद यादव ने कहा कि फिल्मों में विलेन का रोल राजनीति में नहीं चलता है। अखंड भारत के लिए नौजवान को जीप में बांधना ठीक नहीं।

Related posts

केंद्रीय मंत्री ने बीएसएफ जवानों को राखी बांधी

bharatkhabar

उन्नाव गैंगरेप: पीड़िता के चाचा ने आरोपी विधायक के गुंडों पर धमकाने का लगाया आरोप

rituraj

सर्वोच्च न्यायालय ने लोकतांत्रिक, संविधानिक मूल्यों को बचाया : रावत

bharatkhabar