यूपी

ओवर लोड ट्रकों को एआरटीओ ने किया सीज

hardoi 2 ओवर लोड ट्रकों को एआरटीओ ने किया सीज

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में चल रहे डग्गामार वाहनों को परिवहन विभाग के अधिकारियों ने सीज करना शुरू कर दिया है। एआरटीओ ने चेकिंग अभियान चलाकर पांच ओवरलोड ट्रकों को सीज किया है। बताया जा रहा है कि ये सभी ट्रक हरदोई से दिल्ली जा रही थी वो भी बगैर परमिट लिए, जिसके कारण इन्हें सीज कर दिया गया है। बीती रात चले इस अभियान से अवैध रूप से चलने वाले वाहनों के स्वामियों में हड़कंप मच गया है और सभी वाहन मालिक अपनी अपनी जुगाड़ लगाने में जुटे रहे।

hardoi 2 ओवर लोड ट्रकों को एआरटीओ ने किया सीज

एआरटीओ ए के मिश्रा ने देहात कोतवाली क्षेत्र में हरदोई-सीतापुर रोड पर चेकिंग अभियान चलाकर ओवरलोड जा रहे हैं।5 ट्रकों को सीज कर देहात कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है। और वही लोनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरदोई से दिल्ली जा रही। डग्गामार बस को सीज कर लोनार थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। एआरटीओ एके मिश्रा ने बताया कि यह अभियान 24 तारीख से चल रहा है।

इसमें करीब एक दर्जन से ऊपर बसो को सीज भी किया जा चुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी अभियान ऐसे ही चलता रहेगा और डग्गामार वाहनों ऐसे ही अभियान के तहत सीज किया जाएगा। ताकि कोई व्यक्ति राजस्व को क्षति न पहुंचा सके।

rp ashish singh Hardoi Up ओवर लोड ट्रकों को एआरटीओ ने किया सीज आशीष सिंह, संवाददाता

Related posts

UP Accident News: हरदोई में पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, मासूम समेत 5 लोगों की मौत

Rahul

यूपी में 10 रुपये के लिए ऑटो चालक की पीट-पीट कर हत्या

Anuradha Singh

नामांकन प्रक्रिया का आखरी दिन आज, पहले दिन 16,000 से अधिक लोगों ने भरा पर्चा

Aditya Mishra