Breaking News featured Uncategorized देश

शाह का कांग्रेस पर तीखा प्रहार, बोले अनुच्छेद 370  है संविधान का अस्थायी मुद्दा

amit shah शाह का कांग्रेस पर तीखा प्रहार, बोले अनुच्छेद 370  है संविधान का अस्थायी मुद्दा

एजेंसी,नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर पर लोकसभा में हो रही  चर्चा के दौरान  गृह मंत्री  अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर की आवाम और भारत की आवाम के बीच ‘‘एक खाई पैदा की गई क्योंकि पहले से ही भरोसा बनाने की कोशिश ही नहीं की गई ।” शाह ने कहा, ‘‘जहां तक अनुच्छेद 370 है, ।।। ये अस्थायी है, स्थायी नहीं। 370 हमारे संविधान का अस्थायी मुद्दा है।” उन्होंने कहा कि जो देश को तोड़ना चाहते हैं उनके मन में डर होना चाहिए। जम्मू-कश्मीर की आवाम के मन डर नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘ (कांग्रेस नेता) मनीष तिवारी आज देश के विभाजन पर सवाल उठा रहे हैं, मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि देश का विभाजन किसने किया था? आज कश्मीर का एक तिहाई हिस्सा भारत के पास नहीं है, ऐसा किसके कारण हुआ?”चर्चा में भाग लेते हुए तिवारी ने देश के विभाजन की स्थिति का उल्लेख किया और कहा कि हमारी सरकार ने भाजपा सरकार को शांत एवं सुरक्षित कश्मीर सौंपा था। शाह ने कहा कि हम कश्मीर की आवाम की चिंता करने वाली सरकार हैं। आज तक पंचायतों को पंच और सरपंच चुनने का अधिकार ही नहीं दिया गया था।

बताते चलें जम्मू-कश्मीर से जुड़े अनुच्छेद 370 को गृहमंत्री अमित शाह ने जिस अंदाज में बताया कि वह संविधान का अस्थाई मुद्दा है,क्या इसकी वही असलियत है। इस मुद्दे पर रवीश कुमार के प्राइम टाइम में NALSAR विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर फैजान मुस्तफा का कहना है  कि इस मुद्दे पर कई बार बहुत डिबेट हो चुकी है, और इस पर विचारधारा के हिसाब से भी बातें रखी गई हैं। उन्होंने इस पर खुद का कोई विचार रखने के बजाए कहा, ‘यह सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अनुच्छेद 370 की हेडिंग में शब्द टेंपरेरी (अस्थाई) आ गया है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह एक टेंपरेरी प्रावधान है। अगर वह टेंपरेरी होता तो पिछले 70 साल में जो 43 ऑर्डर इश्यू हुए जिनसे भारत के संविधान का ज्यादातर हिस्सा कश्मीर के ऊपर लागू कर दिया गया। तो वो जो कुछ हमने लागू किया गया है वह सब कुछ खत्म हो जाएगा अगर हमने 370 को अस्थाई मान लिया।

Related posts

जहरीली शराब ने फिर ले ली बारह लोगों की जान, देखें कैसे बनाते थे यह शराब

bharatkhabar

41 कोल ब्लॉक्स की नीलामी पर बोले पीएम मोदी, भारत कोरोना को अवसर बना कर आगे बढ़ेगा

Rani Naqvi

मोदी का बलूचिस्तान राग ध्यान भटकाने की कोशिश : पाकिस्तान

bharatkhabar