देश

सेना को मिलेगी मजबूती, चार अहम रक्षा सौदों को मिली मंजूरी

Manohar parikar सेना को मिलेगी मजबूती, चार अहम रक्षा सौदों को मिली मंजूरी

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की अध्यक्षता में हुई रक्षा खरीद परिषद ने सात हजार करोड़ से भी ज्यादा के चार अहम रक्षा सौदों को अपनी मंजूरी दे दी है। इस बैठक में वायुसेना प्रमुख, थल सेना प्रमुख और सह नौसेना प्रमुख भी शामिल हुए। बैठक में सेना के लिए खरीदे जाने वाले सैन्य उपकरण और सामग्री का भी जायजा लिया गया। इस सामान में 1265 करोड़ की लागत से 1500 एनबीसी प्रोटेक्शन सिस्टम शामिल हैं।

manohar-parikar

सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक यह सिस्टम इन्फेंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स की एटमी, रासायनिक और जैविक हथियारों से सुरक्षा करेंगे। पहले यह काम मैन्युअली होता था। इसके अलावा सेना और वायुसेना के लिए 419 करोड़ की लागत से 55 हल्के लो लेवल राडार की खरीद को भी मंजूरी दी गई है, यह रडार डीआरडीओ ने बनाया है। कोस्ट गार्ड के लिए 5500 करोड़ की लागत से 6 मल्टी मिशन मेरीटाइम एयरक्राफ्ट और वायुसेना के लिए एक अत्याधुनिक मार्क थ्री सी-17 ग्लोबमास्टर परिवहन विमान के अधिग्रहण को भी रक्षा खरीद परिषद ने अपनी अनुमति प्रदान की हैद्य इससे वायुसेना की हवाई क्षमता में इजाफा होगा।

Related posts

कांग्रेस सरकार पर आई आफत तो अन्य कांग्रसी राज्यों में होने लगी सुगबुगाहट

bharatkhabar

जेएनयू परिसर में पिस्तौल व कारतूस के साथ लावारिस बैग मिला

bharatkhabar

हरियाणा व महाराष्ट्र चुनावों में कांग्रेस को संजीवनी देने के लिए सोनिया ने गठित किया पैनल

Trinath Mishra